जो अपने आप में एक विश्व रिकार्ड है। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है।इसके अलावा सुबह 9 बजे रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी मैदान में इसके उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसे इस आयोजन के समन्यवक आमिर हाशमी होस्ट करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व सीएम रमन सिंह और पूर्व सीएम अजीत जोगी शामिल होंगे।
आपको बता दें की इस कीर्तिमान को स्थापित करने वाला भारत दुनिया का पहला देश बन जाएगा। जिसमें रायपुर, धमतरी, जगदलपुर, बलैदाबाजार और अन्य शहरों की लगभग 40 से अधिक सामाजिक संस्थाए ने सहयोग दे रही हैं। इससे पहले भी 2016 में रायपुर के मरीन ड्राइव के पास देश का सबसे ऊंचा झंडा (tricolour) फहराया गया था। जो 105 फीट लम्बा और 70 फीट चौड़ा था।