22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाइटेंशन टॉवर का चोरों ने कर दिया यह हाल, समय रहते पता चल गया नहीं तो 4 राज्यों की बंद हो जाती बिजली

पॉवर ग्रिड ने सुधार कार्य कर दिया शुरू

less than 1 minute read
Google source verification
हाइटेंशन टॉवर का चोरों ने कर दिया यह हाल, समय रहते पता चल गया नहीं तो 4 राज्यों की बंद हो जाती बिजली

हाइटेंशन टॉवर का चोरों ने कर दिया यह हाल, समय रहते पता चल गया नहीं तो 4 राज्यों की बंद हो जाती बिजली

कोरबा. चोरों का दुस्साहस देखिए। एनटीपीसी संयंत्र से रायपुर और दो अन्य राज्यों को जोडऩे वाली 400 केवी क्षमता की लाइन के टॉवर के 50 से अधिक एंगल को काट ले गए। समय रहते पॉवर ग्रिड ने सुधार शुरु कर दिया है। अगर आठ से 10 एंगल और कट गए होते तो टॉवर को नुकसान पहुंच सकता था।
घटना बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र के सुमेधा की है। बताया जा रहा है कि एनटीपीसी की 2600 मेगावाट बिजली के ट्रांसमिशन के लिए पॉवर ग्रिड द्वारा कोरबा से रायपुर तक 400 केवी क्षमता की लाइन स्थापित की गई है। रायपुर से यह आगे चार अन्य राज्यों से सीधे जुड़ी हुई है। पॉवर ग्रिड द्वारा टॉवरों की हर 15 दिन में एक बार दौरा करती है। गुरुवार को टीम जब निरीक्षण करने पहुंची तो टॉवर के 50 से अधिक एंगल गायब थे। कबाड़ चोरों ने एंगल काटकर पार कर दिया था। इसकी सूचना दर्री व बांकीमोंगरा पुलिस को दी गई। मामले में पुलिस छानबीन कर रही है। इसमें कबाड़ चोरों के शामिल होने की आशंका है।
मरम्मत का काम शुरू: टॉवर के जिन हिस्सों से एंगल काटने की घटना हुई है। वहां अब पॉवर ग्रिड द्वारा तत्काल काम शुरु कराया गया है। एंगल लगाकर टॉवर को सुरक्षित किया जा रहा है। इधर पॉवर ग्रिड के मुख्य महाप्रबंधक आरइएस यादव ने पुलिस के साथ अब रात्रि गश्त भी शुरु किया है।
इन राज्यों को जाती है एनटीपीसी से बिजली: एनटीपीसी कोरबा से कई राज्यों को बिजली सप्लाई होती है। छत्तीसगढ़, गोवा, दमन दीप, दिल्ली को कुल मिलाकर 2600 मेगावाट बिजली सप्लाई होती है। यह इतनी महत्वपूर्ण लाइन है कि इसकी मरम्मत के लिए पॉवर ग्रिड को मुख्यालय से अनुमति लेनी पड़ती है। कुछ देर के लिए भी लाइन को बंद नहीं किया जा सकता।