रायपुर

Patrika Raksha Kavach: 10 रुपए में मोबाइल नंबर खरीदकर करते थे ठगी, गुजरात से आरोपी गिरफ्तार

:Patrika Raksha Kavach: साइबर पुलिस की टीम ने गुजरात के मेहसाणा जिले से चिरागजी ठाकोर (21) को गिरफ्तार किया है। आरोपी डाटाबेस कंपनी से तीन श्रेणियों में लोगों के नंबर खरीदता था, जिनसे ठगी करने की संभावना ज्यादा होती थी। ये शेयर मार्केट में कम समय में ज्यादा मुनाफा का लालच देने का झांसा देते थे। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया है और उसके साथियों की

रायपुरJan 14, 2025 / 10:44 am

Love Sonkar

cg news

Patrika Raksha Kavach: डेटाबेस कंपनी से शेयर मार्केट में नए ट्रेडिंग करने वालों के मोबाइल नंबर10 रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से खरीदकर ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य गिरफ्तार किया गया। इसे रेंज साइबर पुलिस की टीम ने गुजरात के मेहसाणा जिले से चिरागजी ठाकोर (21) को गिरफ्तार किया है। आरोपी डाटाबेस कंपनी से तीन श्रेणियों में लोगों के नंबर खरीदता था, जिनसे ठगी करने की संभावना ज्यादा होती थी। ये शेयर मार्केट में कम समय में ज्यादा मुनाफा का लालच देने का झांसा देते थे। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया है और उसके साथियों की तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें: CG Fraud News: टाइल्स दुकानदार हुआ ऑनलाइन ठगी का शिकार, 2.67 लाख रुपए की धोखाधड़ी

रेंज साइबर थाना के नोडल अधिकारी आईपीएस और कोतवाली सीएसपी अक्षय प्रमोद साबद्रा के मुताबिक, धरमजयगढ़ के नीचेपारा निवासी आनंद अग्रवाल ने धोखाधड़ी की शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि शेयर मार्केट में अधिक मुनाफा दिलाने का झांसा देकर तीन करोड़ 48 लाख रुपए का निवेश कराया गया, लेकिन इसके बाद 41 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई। शिकायत के बाद रेंज साइबर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच में पुलिस ने मोबाइल नंबर, बैंक खाता और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की जानकारी ली।

दो आरोपियों की तलाश जारी

पुलिस को पता चला कि आरोपी गुजरात के विभिन्न शहरों के रहने वाले हैं। इसके बाद पुलिस की टीम ने एक आरोपी को महेसाणा से गिरफ्तार किया। पूछताछ में यह भी पता चला कि आरोपी प्रीमियम बल्क डेटा वेबसाइट से शेयर ट्रेडिंग करने वालों के नंबर खरीदते थे। आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर शहर लाया गया है और उनके दो साथी मीतुल और गजेंद्र की तलाश की जा रही है।

Hindi News / Raipur / Patrika Raksha Kavach: 10 रुपए में मोबाइल नंबर खरीदकर करते थे ठगी, गुजरात से आरोपी गिरफ्तार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.