यह भी पढ़ें: CG Fraud News: टाइल्स दुकानदार हुआ ऑनलाइन ठगी का शिकार, 2.67 लाख रुपए की धोखाधड़ी रेंज साइबर थाना के नोडल अधिकारी आईपीएस और कोतवाली सीएसपी अक्षय प्रमोद साबद्रा के मुताबिक, धरमजयगढ़ के नीचेपारा निवासी आनंद अग्रवाल ने धोखाधड़ी की शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि शेयर मार्केट में अधिक मुनाफा दिलाने का झांसा देकर तीन करोड़ 48 लाख रुपए का निवेश कराया गया, लेकिन इसके बाद 41 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई। शिकायत के बाद रेंज साइबर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच में पुलिस ने मोबाइल नंबर, बैंक खाता और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की जानकारी ली।