रायपुर

CG Train Alert: त्योहारी सीजन में बढ़ी यात्रियों की परेशानी, आज से नहीं चलेंगी ये ट्रेनें…. स्टेशन पहुंचने से पहले देखें लिस्ट

Raipur Train Update: रेलवे सेक्शनों में ब्लॉक के कारण यात्री ट्रेनें लगातार प्रभावित हैं। नागपुर रेल लाइन में ब्लॉक से 15 ट्रेनें 25 और 26 अगस्त को कैंसिल (Train Alert) की गई थीं।

रायपुरAug 28, 2023 / 10:23 am

Khyati Parihar

आज से नहीं चलेंगी ये ट्रेनें

CG Train Alert: रायपुर। रेलवे सेक्शनों में ब्लॉक के कारण यात्री ट्रेनें लगातार प्रभावित हैं। नागपुर रेल लाइन में ब्लॉक से 15 ट्रेनें 25 और 26 अगस्त को कैंसिल की गई थीं। उन सभी ट्रेनों को अब चलाया जा रहा है। इसलिए यात्रियों को काफी हद तक आवाजाही में सुविधा होगी। परंतु (Train Update News) रेल पटरियों का ब्लॉक अभी खत्म नहीं हुआ है। भाई-बहनों का सबसे बड़ा पर्व रक्षाबंधन नजदीक है।
राखियां, तोहफे, मिठाइयां खरीदने की तैयारियों में जुटे हुए हैं। पर्व से एक-दो दिन पहले और बाद तक भाई-बहन के घर पहुंचने के लिए परिवार के साथ निकलते हैं। इसलिए रायपुर से आने-जाने वाली सभी ट्रेनों में ज्यादा भीड़ यात्रियों की होती है। राजधानी के आसपास के (Train List In Raipur) शहरों, कस्बों और गांवों के लोग अधिकांशत: ट्रेनों से ही आवाजाही करते हैं। लेकिन जब मन चाहे ट्रेनें कैंसिल कर देने के रेलवे के रवैए के चलते लोग दुविधा में थे, परंतु उन्हें अब काफी कुछ राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें

छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया का लंदन में दिखा जलवा, ‘हाय.. डारा लोर गेहे रे’ की धुन पर किया नृत्य

कैंसिल ट्रेनें चलने लगी

नागपुर लाइन तरफ के ब्लॉक से गोंदिया से लेकर झारसुगुडा कैंसिल की गई कई ट्रेनें चलने लगी हैं। इनमें 08703 रायपुर-दुर्ग मेमू, 08704 दुर्ग-रायपुर मेमू, 08707 रायपुर-दुर्ग मेमू, 08708 दुर्ग- रायपुर मेमू, 08717 रायपुर-दुर्ग मेमू, 08718 दुर्ग-रायपुर मेमू, 08709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू, 08767 रायपुर-इतवारी पैसेंजर शामिल है। इसी तरह 08710 डोंगरगढ़- रायपुर मेमू पैसेंजर, 08768 इतवारी-रायपुर पैसेंजर से भी लोग आना-जाना कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें

सरकार की इस योजना के तहत किसान कमा सकते हैं लाखों, क्या करना होगा, जानिए अभी

ट्रेनों के लेटलतीफी का सिलसिला जारी

रेलवे हर सेक्शन में पटरी सुधार का काम करा रहा है। इसलिए केवल बिलासपुर जोन ही नहीं, बल्कि दूसरे राज्यों से आने और जाने वाली ट्रेनों के घंटों लेट चलने का सिलसिला जारी है। जबलपुर रेलवे में ब्लॉक के कारण भोपाल से रविवार के अमरकंटक-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रही। इसलिए यह ट्रेन सोमवार को रायपुर, दुर्ग नहीं आएगी।
यह भी पढ़ें

सहायक शिक्षक एवं शिक्षक पद भर्ती में बड़ा बदलाव, योग्यता के संबंध में जारी हुआ यह निर्देश…फटाफट जानें नया नियम

Hindi News / Raipur / CG Train Alert: त्योहारी सीजन में बढ़ी यात्रियों की परेशानी, आज से नहीं चलेंगी ये ट्रेनें…. स्टेशन पहुंचने से पहले देखें लिस्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.