राखियां, तोहफे, मिठाइयां खरीदने की तैयारियों में जुटे हुए हैं। पर्व से एक-दो दिन पहले और बाद तक भाई-बहन के घर पहुंचने के लिए परिवार के साथ निकलते हैं। इसलिए रायपुर से आने-जाने वाली सभी ट्रेनों में ज्यादा भीड़ यात्रियों की होती है। राजधानी के आसपास के (Train List In Raipur) शहरों, कस्बों और गांवों के लोग अधिकांशत: ट्रेनों से ही आवाजाही करते हैं। लेकिन जब मन चाहे ट्रेनें कैंसिल कर देने के रेलवे के रवैए के चलते लोग दुविधा में थे, परंतु उन्हें अब काफी कुछ राहत मिलेगी।
कैंसिल ट्रेनें चलने लगी नागपुर लाइन तरफ के ब्लॉक से गोंदिया से लेकर झारसुगुडा कैंसिल की गई कई ट्रेनें चलने लगी हैं। इनमें 08703 रायपुर-दुर्ग मेमू, 08704 दुर्ग-रायपुर मेमू, 08707 रायपुर-दुर्ग मेमू, 08708 दुर्ग- रायपुर मेमू, 08717 रायपुर-दुर्ग मेमू, 08718 दुर्ग-रायपुर मेमू, 08709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू, 08767 रायपुर-इतवारी पैसेंजर शामिल है। इसी तरह 08710 डोंगरगढ़- रायपुर मेमू पैसेंजर, 08768 इतवारी-रायपुर पैसेंजर से भी लोग आना-जाना कर सकेंगे।
ट्रेनों के लेटलतीफी का सिलसिला जारी रेलवे हर सेक्शन में पटरी सुधार का काम करा रहा है। इसलिए केवल बिलासपुर जोन ही नहीं, बल्कि दूसरे राज्यों से आने और जाने वाली ट्रेनों के घंटों लेट चलने का सिलसिला जारी है। जबलपुर रेलवे में ब्लॉक के कारण भोपाल से रविवार के अमरकंटक-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रही। इसलिए यह ट्रेन सोमवार को रायपुर, दुर्ग नहीं आएगी।