वहीं अपग्रेडेशन का कार्य समपार फाटक क्रमांक 442 सुपेला गेट पर किया जाएगा। जिसके चलते ट्रेन क्रमांक- 08701 रायपुर -दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल 23 जून को रायपुर से रद्द रहेगी। इसी तरह 23 जून को 08702 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (Train Running Status) दुर्ग से नहीं चलेगी।
यह भी पढ़ें
व्यापमं के SI समेत अन्य परीक्षा पर विवाद, तनातनी के बाद बंद लिफाफे में PHQ को सौंप दिए नतीजे
इसके अलावा 22 जून को 18109 टाटा – इतवारी एक्सप्रेस टाटानगर से व 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस कोरबा से भी रद्द रहेगी। वहीं 22 जून को इतवारी से 18240 इतवारी- बिलासपुर एक्सप्रेस व 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी। इस कार्य के चलते 08730 रायपुर दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल 23 जून को नहीं छूटेगी। ये ट्रेनें होगी रीशेड्यूलिंग – 22 जून को निजामुद्दीन स्टेशन से 12808 निजामुद्दीन – विशाखापत्तनम एक्सप्रेस तीन घंटे रीशेड्यूल होकर छूटेगी। – वहीं 22 जून को 15232 गोंदिया – बरौनी एक्सप्रेस गोंदिया से चलकर परिवर्तित मार्ग नैनपुर-जबलपुर-कटनी होते हुए जाएगी। यह ट्रेन गोंदिया –उसलापुर- कटनी के मध्य रद्द रहेगी।
यह भी पढ़ें