रायपुर

इस दिन ब्लॉक के चलते टाटा – इतवारी समेत ये सात ट्रेनें रहेंगी रद्द, फटाफट देखें ट्रेनों के नाम

CG Railway News: रायपुर. रेल यात्रियों को परेशान करने वाली एक और खबर सामने आई हैं। दरअसल बिलासपुर रेलवे मंडल ने रायपुर रेल जोन की 7 ट्रेनों को रद्द किया है।

रायपुरJun 21, 2023 / 05:34 pm

Khyati Parihar

टाटा – इतवारी समेत ये सात ट्रेनें रहेंगी रद्द

Raipur Train Alert: रायपुर। रेल यात्रियों को परेशान करने वाली एक और खबर सामने आई हैं। दरअसल बिलासपुर रेलवे मंडल ने रायपुर रेल जोन की 7 ट्रेनों को रद्द किया है। इनमें टाटा इतवारी समेत अन्य ट्रेन शामिल है। रेलवे के अधिकारियों ने प्रेस नोट जारी कर इसकी सूचना दी है। बताया कि 23 जून को दोपहर 1 बजे से शाम 6:40 तक गर्डर लांचिंग एवं रोड अंडरब्रिज के बाक्स पुशिंग का कार्य किया जाएगा। इस दौरान भिलाई नगर के मध्य ट्रैफिक कम पावर ब्लाक किया जाएगा। साथ ही इस ब्लाक के दौरान कई ट्रेनें भी प्रभावित होंगी।
वहीं अपग्रेडेशन का कार्य समपार फाटक क्रमांक 442 सुपेला गेट पर किया जाएगा। जिसके चलते ट्रेन क्रमांक- 08701 रायपुर -दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल 23 जून को रायपुर से रद्द रहेगी। इसी तरह 23 जून को 08702 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (Train Running Status) दुर्ग से नहीं चलेगी।
यह भी पढ़ें

व्यापमं के SI समेत अन्य परीक्षा पर विवाद, तनातनी के बाद बंद लिफाफे में PHQ को सौंप दिए नतीजे

इसके अलावा 22 जून को 18109 टाटा – इतवारी एक्सप्रेस टाटानगर से व 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस कोरबा से भी रद्द रहेगी। वहीं 22 जून को इतवारी से 18240 इतवारी- बिलासपुर एक्सप्रेस व 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी। इस कार्य के चलते 08730 रायपुर दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल 23 जून को नहीं छूटेगी।
ये ट्रेनें होगी रीशेड्यूलिंग

– 22 जून को निजामुद्दीन स्टेशन से 12808 निजामुद्दीन – विशाखापत्तनम एक्सप्रेस तीन घंटे रीशेड्यूल होकर छूटेगी।

– वहीं 22 जून को 15232 गोंदिया – बरौनी एक्सप्रेस गोंदिया से चलकर परिवर्तित मार्ग नैनपुर-जबलपुर-कटनी होते हुए जाएगी। यह ट्रेन गोंदिया –उसलापुर- कटनी के मध्य रद्द रहेगी।
यह भी पढ़ें

सात लोगों ने मिलकर फैक्ट्री के गार्ड को बनाया बंधक, फिर..इस खौफनाक वारदात को दिया अंजाम

रद्द रहेगी ये एक्सप्रेस

– विशाखापत्तनम रेल मंडल के रायगड़ा-विजयनगरम सेक्शन में ब्लाक के कारण 22 जून को रायपुर एवं विशाखापत्तनम से रवाना होने वाली 08227/08528 रायपुर-विशाखापटनम -रायपुर पेसेजर स्पेशल रद्द रहेगी।

– इसी तरह दुर्ग एवं विशाखापटनम से रवाना होने वाली 18530 /18529 विशाखापत्तनम -दुर्ग- विशाखापत्तनम एक्सप्रेस रद रही। इसके अलावा 22 जून को विशाखापत्तनम से रवाना होने वाली 12807 विशाखापत्तनम – निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस दो घंटे 30 मिनट देरी से चलेगी।
यह भी पढ़ें

International Yoga Day 2023: 21 जून को क्यों मनाया जाता है विश्व योगा दिवस, जानिए इसके पीछे की कहानी

Hindi News / Raipur / इस दिन ब्लॉक के चलते टाटा – इतवारी समेत ये सात ट्रेनें रहेंगी रद्द, फटाफट देखें ट्रेनों के नाम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.