वहीं अपग्रेडेशन का कार्य समपार फाटक क्रमांक 442 सुपेला गेट पर किया जाएगा। जिसके चलते ट्रेन क्रमांक- 08701 रायपुर -दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल 23 जून को रायपुर से रद्द रहेगी। इसी तरह 23 जून को 08702 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (Train Running Status) दुर्ग से नहीं चलेगी।
इसके अलावा 22 जून को 18109 टाटा – इतवारी एक्सप्रेस टाटानगर से व 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस कोरबा से भी रद्द रहेगी। वहीं 22 जून को इतवारी से 18240 इतवारी- बिलासपुर एक्सप्रेस व 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी। इस कार्य के चलते 08730 रायपुर दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल 23 जून को नहीं छूटेगी।
ये ट्रेनें होगी रीशेड्यूलिंग – 22 जून को निजामुद्दीन स्टेशन से 12808 निजामुद्दीन – विशाखापत्तनम एक्सप्रेस तीन घंटे रीशेड्यूल होकर छूटेगी। – वहीं 22 जून को 15232 गोंदिया – बरौनी एक्सप्रेस गोंदिया से चलकर परिवर्तित मार्ग नैनपुर-जबलपुर-कटनी होते हुए जाएगी। यह ट्रेन गोंदिया –उसलापुर- कटनी के मध्य रद्द रहेगी।
रद्द रहेगी ये एक्सप्रेस – विशाखापत्तनम रेल मंडल के रायगड़ा-विजयनगरम सेक्शन में ब्लाक के कारण 22 जून को रायपुर एवं विशाखापत्तनम से रवाना होने वाली 08227/08528 रायपुर-विशाखापटनम -रायपुर पेसेजर स्पेशल रद्द रहेगी। – इसी तरह दुर्ग एवं विशाखापटनम से रवाना होने वाली 18530 /18529 विशाखापत्तनम -दुर्ग- विशाखापत्तनम एक्सप्रेस रद रही। इसके अलावा 22 जून को विशाखापत्तनम से रवाना होने वाली 12807 विशाखापत्तनम – निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस दो घंटे 30 मिनट देरी से चलेगी।