रायपुर

यह था नया रायपुर का मास्टर प्लान, जिससे 10 पीछे चल रही अभी की स्थिति

राजधानी में रहवासियों की आबादी का आंकलन करें तो 2011 के मास्टर प्लान में तय आबादी का 10 फीसदी हिस्सा भी नहीं है

रायपुरAug 12, 2018 / 08:45 am

Deepak Sahu

यह था नया रायपुर का मास्टर प्लान, जिससे १० पीछे चल रही अभी की स्थिति

रायपुर. नया रायपुर के मास्टर प्लान के मुताबिक वर्ष 2011 तक 1 लाख की आबादी बस जानी थी, लेकिन जिम्मेदार ही नहीं गए, हालात यह है कि वर्ष 2018 की स्थिति में नया रायपुर के लेयर-1 में रहने वाले रहवासियों की संख्या 10 हजार भी नहीं है।

यहां बमुश्किल दो से ढ़ाई हजार कर्मचारी ही निवास कर रहे हैं, जबकि लेयर-1 के 13 गांवों की आबादी पर गौर करें तो इनकी संख्या लगभग 7 हजार है। इस तरह यदि गांवों को मिलाकर भी नई राजधानी में रहवासियों की आबादी का आंकलन करें तो 2011 के मास्टर प्लान में तय आबादी का 10 फीसदी हिस्सा भी नहीं है। नया रायपुर का मास्टर प्लान 10 साल पीछे चल रहा है। इस मामले में नया रायपुर विकास प्राधिकरण का दावा है कि नया रायपुर में 40 से 50 हजार की आबादी है, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि इसमें आने-जाने वाले अधिकारी-कर्मचाारियों की संख्या को भी जोड़ा जा रहा है, जबकि मंत्री से लेकर अधिकारी-कर्मचारी यहां सिर्फ काम करने आ रहे हैं, जबकि निवास रायपुर में ही है।

Hindi News / Raipur / यह था नया रायपुर का मास्टर प्लान, जिससे 10 पीछे चल रही अभी की स्थिति

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.