ट्रेनों के घंटों लेटलतीफी के बीच रेलवे कई सेक्शनों में ब्लॉक लेकर पटरी तैयार करने में लगा हुआ है। रेल अफसरों के अनुसार अभी केवल जबलपुर रेल मंडल में ब्लॉक लिया गया है। इससे बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस को 3 से 25 अगस्त तक रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा चिरिमिरी-रीवा और अम्बिकापुर-जबलपुर की की ट्रेनें रद्द करने की सूचना जारी की है।
जबलपुर मंडल में आज से 23 तक ब्लॉक जबलपुर रेल मंडल में 3 अगस्त से 25 अगस्त तक ब्लाक लग रहा है। इस दौरान बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस लगातार 23 दिनों तक रद्द कर दी गई है। जबकि इस ट्रेन में रायपुर, दुर्ग, भिलाई और राजनांदगांव तक यात्री सफर करते हैं। ब्लाक के दौरान रीवा स्टेशन में नई लाइन पर काम चलेगा। बिलासपुर से रीवा के लिए यह ट्रेन बुधवार से ही बंद हो गई है। इसी तरह 4 अगस्त से 11751 रीवा-चिरिमिरी एक्सप्रेस दोनों तरफ से रद्द रहेगी। 12 अगस्त से 26 अगस्त तक 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द और 13 अगस्त से 27 अगस्त तक 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।