रायपुर

अनोखी कहानी: इस गांव में 2000 से अधिक लोग हैं यूट्यूबर, स्वरा भास्कर भी पहुंची “मिसेज फलानी शो” की शूटिंग करने

Raipur Trending News: कुछ साल पहले गांव के दो युवाओं ने वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करना शुरू किया। उनसे प्रेरित होकर अब चार हजार की आबादी वाले इस गांव में दो हजार से अधिक यूट्यूबर है।

रायपुरSep 06, 2023 / 03:59 pm

Khyati Parihar

अनोखी कहानी: इस गांव में 2000 से अधिक लोग हैं यूट्यूबर

Chhattisgarh News: रायपुर से 60 किमी की दूरी पर स्थित तुलसी नेवरा पर्चा में है। इस गांव के लोग वर्षों से त्योहारों पर नाटक और रामलीला के मंचन से अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं। कुछ साल पहले गांव के दो युवाओं ने वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करना शुरू किया। उनसे प्रेरित होकर अब चार हजार की आबादी वाले इस गांव में दो हजार से अधिक यूट्यूबर है।
बिइंग छत्तीसगढ़, आदित्य बघेल, निमगा छत्तीसगढ़िया, गोल्ड सीजी 04. गोल्ड डोज, फन टपरी. मिस्टर रजो हमर छत्तीसगढ़, बैंक बेंचर्स क्रिएशन आदि यूट्यूब चैनल सबसे अधिक प्रसिद्ध हैं।

यह भी पढ़ें

अनोखी परंपरा….इस जिले में कई सालों से नहीं चलती ऑटो-टैक्सियां, लोग इस तरह से करते हैं सफर…

40 से अधिक यूट्यूब चैनल

6 वर्षों मे ही गांव में लगभग दो हजार लोग कलाकार अपलोड कर अच्छी कमाई कर रहे हैं। गांव में अब तक 40 से अधिक यूट्यूब चैनलों में से कई चैनल के (Raipur News) पास एक लाख से अधिक फालोवर्स हैं।
स्वरा भास्कर भी पहुंची गांव

Trending News: गांव में एसबीआई के पूर्व नेटवर्क इंजीनियर शुक्ला और कोचिंग संस्था चलाने वाले जय वर्मा ने पहली बार वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। इन लोगों की सुविधा के लिए पंचायत पदाधिकारियों की और से हमर रिलक्स नाम का एक साउड पूरा स्टूडियो भी मिलने वाला है। इस स्टूडियो में आधुनिक कैमरा कंप्यूटर, इंटरनेट की सुविधा होगी। पिछले दिनों ही गांव के सभी कलाकारों के सत्य अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने मिसेज फलानी शो की शूटिंग की।
यह भी पढ़ें

स्वास्थ्यकर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी, निलंबन व बर्खास्तगी के बाद 3500 कर्मियों ने सौंपा सामूहिक इस्तीफा

Hindi News / Raipur / अनोखी कहानी: इस गांव में 2000 से अधिक लोग हैं यूट्यूबर, स्वरा भास्कर भी पहुंची “मिसेज फलानी शो” की शूटिंग करने

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.