बिइंग छत्तीसगढ़, आदित्य बघेल, निमगा छत्तीसगढ़िया, गोल्ड सीजी 04. गोल्ड डोज, फन टपरी. मिस्टर रजो हमर छत्तीसगढ़, बैंक बेंचर्स क्रिएशन आदि यूट्यूब चैनल सबसे अधिक प्रसिद्ध हैं।
यह भी पढ़ें
अनोखी परंपरा….इस जिले में कई सालों से नहीं चलती ऑटो-टैक्सियां, लोग इस तरह से करते हैं सफर…
40 से अधिक यूट्यूब चैनल 6 वर्षों मे ही गांव में लगभग दो हजार लोग कलाकार अपलोड कर अच्छी कमाई कर रहे हैं। गांव में अब तक 40 से अधिक यूट्यूब चैनलों में से कई चैनल के (Raipur News) पास एक लाख से अधिक फालोवर्स हैं। स्वरा भास्कर भी पहुंची गांव Trending News: गांव में एसबीआई के पूर्व नेटवर्क इंजीनियर शुक्ला और कोचिंग संस्था चलाने वाले जय वर्मा ने पहली बार वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। इन लोगों की सुविधा के लिए पंचायत पदाधिकारियों की और से हमर रिलक्स नाम का एक साउड पूरा स्टूडियो भी मिलने वाला है। इस स्टूडियो में आधुनिक कैमरा कंप्यूटर, इंटरनेट की सुविधा होगी। पिछले दिनों ही गांव के सभी कलाकारों के सत्य अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने मिसेज फलानी शो की शूटिंग की।