यह भी पढ़ें
Naxal Terror : आत्मसमर्पित नक्सली को नक्सलियों ने ही मार डाला… गद्दारी करने पर दी मौत की सजा
पुलिस के मुताबिक न्यू शांति नगर निवासी दीपक गाइन प्रॉपर्टी डीलर का काम करते हैं। उनका तीन मंजिला मकान है। ग्राउंड फ्लोर के एक हिस्से में उनका ऑफिस भी है। शनिवार की रात खाना खाने के बाद सभी दूसरी मंजिल में सो गए। अचानक रात करीब 2 बजे धुआं ऊपर तक आने लगा। इससे उनकी नींद खुल गई। नीचे पहुंचे, तो ऑफिस से लगे कमरे का ताला टूटा मिला। (cg crime news) भीतर आग लगी थी। तत्काल आग को बुझाया गया। आग से सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर व अन्य सामान जल गए थे। ऑफिस में रखे नकदी और जेवर सहित 30 लाख से ज्यादा का माल गायब था। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर रात में ही सिविल लाइन पुलिस पहुंची। (chhattisgarh crime news) दीपक ने 30 लाख से अधिक की चोरी की शिकायत की है।
यह भी पढ़ें
New Year Party के लिए फॉर्म हाउस में पार्टी का ट्रेंड बढ़ा, शराब की सबसे ज्यादा मांग
करीबी पर शक प्रॉपर्टी डीलर के घर जिस ढंग से चोरी हुई है, उसमें किसी करीबी व्यक्ति के शामिल होने का शक है। पुलिस प्रॉपर्टी डीलर के एक रिश्तेदार और वहां काम करने वाली महिला से पूछताछ कर रही है। घरेलू काम करने वाली महिला भी वहीं रहती थी। आमतौर पर चोरी के बाद चोर आग नहीं लगाते हैं, लेकिन यहां सीसीटीवी के डीवीआर में आग लगाई गई है। आशंका है कि चोरी के समय कमरे में लगी सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों की तस्वीर आ गई होगी, जिसे नष्ट करने के इरादे से डीवीआर को जलाया गया होगा। फिलहाल सिविल लाइन पुलिस अपराध दर्ज कर मामले की जांच में लगी है।