यह भी पढ़ें: Sainik School: 1971 के युद्ध में पाकिस्तान के छक्के छुड़ाने वाला टी-55 टैंक सैनिक स्कूल में स्थापित, 2 परमवीर चक्र विजेताओं की प्रतिमाएं भी लगीं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बुधवार को वीर बाल दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर के मेडिकल कॉलेज सभागार में आयोजित बौद्धिक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए उक्त घोषणा की।
उन्होंने गुरु गोविंद सिंह और वीर साहिबजादों का पुण्य स्मरण कर कहा, हमें उनकी शिक्षाओं को अपनाना चाहिए और नई पीढ़ी को उनके आदर्शों से जोड़ना चाहिए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने वीर साहिबजादों के जीवनी पर आधारित एनिमेटेड फिल्म भी देखी।