scriptThe Sabarmati Report: छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री हुई द साबरमती रिपोर्ट, PM मोदी बोले- सच सामने आ रहा… | The Sabarmati Report: The Sabarmati Report is now tax free in Chhattisgarh | Patrika News
रायपुर

The Sabarmati Report: छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री हुई द साबरमती रिपोर्ट, PM मोदी बोले- सच सामने आ रहा…

The Sabarmati Report: मध्य प्रदेश के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी गोधरा कांड पर बनी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को टैक्स फ्री किया गया है। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने इसे टैक्स फ्री करने की घोषणा की है। सीएम ने यह भी कहा कि इस फिल्म को हमें जरूर देखना चाहिए।

रायपुरNov 20, 2024 / 01:07 pm

Khyati Parihar

The Sabarmati Report
The Sabarmati Report: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री करने करने की घोषणा की है। इस फिल्म में 22 साल पहले गुजरात के गोधरा में हुए ट्रेन में आग लगने की कहानी की सच्चाई को दिखाने की कोशिश की गई है।
मुख्यमंत्री साय ने कहा, ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म इसलिए भी देखी जानी चाहिए क्योंकि अतीत का अध्ययन ही हमें वर्तमान और भविष्य के बारे में बेहतर मार्गदर्शन दे सकता है। उन्होंने कहा है कि यह फिल्म इतिहास के उस भयावह सत्य को उजागर करने का अत्यंत सराहनीय और प्रभावशाली प्रयास है, जिसे निहित स्वार्थ के लिए छुपाने का प्रयास किया गया था। यह फिल्म तात्कालिक सिस्टम की उस सच्चाई को उजागर करती है, जो झूठे नरेटिव फैलाकर सत्य को दबाने का निंदित प्रयास करती थी। मध्यप्रदेश में भी फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है।

PM मोदी ने की तारीफ

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को फिल्म की तारीफ कर चुके हैं। उन्होंने एक यूजर की साबरमती रिपोर्ट पर की गई पोस्ट को X पर शेयर कर लिखा था- “यह अच्छी बात है कि सच सामने आ रहा है, वो भी इस तरह से कि आम जनता भी इसे देख सके। झूठी धारणा सिर्फ कुछ वक्त कायम रह सकती है, हालांकि तथ्य सामने आता ही है।”

15 नवंबर को रिलीज हुई है फिल्म

फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना, और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं। इस फिल्म का निर्देशन धीरज सरना ने किया है, जबकि इसे शोभा कपूर, एकता कपूर, अमूल वी. मोहन, और अंशुल मोहन ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 15 नवंबर 2024 को रिलीज हुई। फिल्म करने के बाद एक्टर विक्रांत मैसी ने कहा था कि उन्हें धमकियां मिल रही हैं।
The Sabarmati Report

The Sabarmati Report: 2002 के गोधरा कांड पर आधारित है फिल्म

‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म 2002 के गोधरा कांड पर आधारित है। यह फिल्म हिम्मत के साथ उस सच को सामने लाने की कोशिश करती है, जो 27 फरवरी 2002 की सुबह गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस में घटित हुई थी। इसमें न केवल इतिहास को, बल्कि उस वक्त के सामाजिक और राजनीतिक संदर्भ को भी दिखाया गया है।
यह भी पढ़ें

CG Film: जो फिल्म डब्बे में चली गई थी, उसे मिल गए 15 राष्ट्रीय- अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड

झूठे नरेटिव फैलाकर सत्य को दबाने का हुआ था प्रयास

यह फिल्म तात्कालिक सिस्टम की उस सच्चाई को उजागर करती है, जो झूठे नरेटिव फैलाकर सत्य को दबाने का निंदित प्रयास करती थी। फिल्म दर्दनाक घटना को संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करती है। बतादें कि मध्य प्रदेश में भी इसे टैक्स मुक्त कर दिया है।

The Sabarmati Report: फिल्म से इतिहास नहीं बदला जा सकता- दीपक बैज

दूसरी ओर, द साबरमती रिपोर्ट फिल्म को टैक्स फ्री करने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि इतिहास को फिल्म देखकर बदला नहीं जा सकता। उसे कर्म करके बदला जा सकता है, इसलिए हमें कर्म के रास्ते पर चलना चाहिए। सरकार फिल्म के आधार पर इतिहास बदलना चाहती है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है।

Hindi News / Raipur / The Sabarmati Report: छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री हुई द साबरमती रिपोर्ट, PM मोदी बोले- सच सामने आ रहा…

ट्रेंडिंग वीडियो