रायपुर

The Sabarmati Report : छत्तीसगढ़ में फिल्म द साबरमती रिपोर्ट हुई टैक्स फ्री, सीएम साय ने सराहनीय प्रयास बताया

The Sabarmati Report : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कर चुके हैं तारीफ, मध्य प्रदेश में भी फिल्म हुई कर-मुक्त

रायपुरNov 19, 2024 / 11:36 pm

Anupam Rajvaidya

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने फिल्म द साबरमती रिपोर्ट (TheSabarmatiReport) को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री करने करने की घोषणा की है। सीएम साय ने 19 नवंबर को इसकी घोषणा की। मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार ने भी इस फिल्म को ‘करमुक्त'(TaxFree) किया है। बता दें कि करीब 22 साल पहले हुए गुजरात के गोधरा कांड पर आधारित विक्रांतमैसी की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सराहा है। पीएम मोदी ने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया था कि- यह अच्छी बात है कि यह सच्चाई सामने आ रही है और वह भी इस तरह से कि आम लोग इसे देख सकें। एक झूठी कहानी सीमित समय तक ही चल सकती है। आखिरकार, तथ्य हमेशा सामने आते हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी पोस्ट किया था कि ‘कोई भी पावरफुल इकोसिस्टम कितनी भी कोशिश कर ले, वो सच को अंधेरे में छुपाए नहीं रख सकता। फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ अद्वितीय साहस के साथ इकोसिस्टम को चुनौती देती है और उस भयावह घटना के पीछे की सच्चाई को दिन के उजाले में उजागर करती है।’
यह भी पढ़ें

ऑटो चालक की पर्वतारोही ​बेटी से सीएम साय बोले- किलिमंजारो फतह के लिए फीस की चिंता मत करो

यह फिल्म इसलिए भी देखी जानी चाहिए

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सीएम विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया- ‘हमारी सरकार ने द साबरमती रिपोर्ट फिल्म को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है। यह फिल्म इतिहास के उस भयावह सत्य को उजागर करने का अत्यंत सराहनीय और प्रभावशाली प्रयास है, जिसे निहित स्वार्थ के लिए छुपाने का प्रयास किया गया था। यह फिल्म तात्कालिक सिस्टम की उस सच्चाई को उजागर करती है, जो झूठे नैरेटिव फैलाकर सत्य को दबाने का निंदित प्रयास करती थी। फिल्म दर्दनाक घटना को संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करती है। यह फिल्म इसलिए भी देखी जानी चाहिए, क्योंकि अतीत का अध्ययन ही हमें वर्तमान और भविष्य के बारे में बेहतर मार्गदर्शन दे सकता है।’
यह भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ के CM विष्णुदेव साय बोले नक्सलवाद से लड़ रहे जवानों से मिला, भोजन किया और वहां रात भी बिताई

2002 के गोधरा कांड पर आधारित

बॉलीवुड फिल्म द साबरमती रिपोर्ट 27 फरवरी 2002 को गुजरात में साबरमती एक्सप्रेस से जुड़े दर्दनाक गोधरा कांड (GodhraKand) पर बनी है। एकता कपूर के बालाजी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनी फिल्म को धीरज सरना ने निर्देशित किया है। विक्रांतमैसी (Vikrant Massey), रिद्धी डोगरा और राशि खन्ना ने मुख्य भूमिका निभाई है। बॉक्स ऑ​फिस रिपोर्ट के मुताबिक ‘द साबरमती रिपोर्ट’ ने पहले दिन 1.25 करोड़ से खाता खोला था। दूसरे दिन 2.10 करोड़, तीसरे दिन 3 करोड़ और चौथे दिन 1.10 करोड़ रुपए की कमाई की है। चार दिनों का कुल कलेक्शन अब 7.45 करोड़ रुपए हो गया है।
यह भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ के अचानकमार अभयारण्य में बाघ देखकर पर्यटक हुए रोमांचित

Hindi News / Raipur / The Sabarmati Report : छत्तीसगढ़ में फिल्म द साबरमती रिपोर्ट हुई टैक्स फ्री, सीएम साय ने सराहनीय प्रयास बताया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.