scriptअच्छे लीडर के गुण, पुरानी बातों की गांठ न बांधें, बल्कि क्षमा करें और भूल जाएं | The qualities of a good leader, do not tie knots of old things | Patrika News
रायपुर

अच्छे लीडर के गुण, पुरानी बातों की गांठ न बांधें, बल्कि क्षमा करें और भूल जाएं

CG Raipur News : जीवन प्रबंधन विशेषज्ञ एवं मोटिवेशनल स्पीकर ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी ने कहा कि हमारे सोचने, बोलने और कार्य में समानता होनी चाहिए।

रायपुरJul 24, 2023 / 11:42 am

Kanakdurga jha

अच्छे लीडर के गुण, पुरानी बातों की गांठ न बांधें, बल्कि क्षमा करें और भूल जाएं

अच्छे लीडर के गुण, पुरानी बातों की गांठ न बांधें, बल्कि क्षमा करें और भूल जाएं

CG Raipur news : जीवन प्रबंधन विशेषज्ञ एवं मोटिवेशनल स्पीकर ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी ने कहा कि हमारे सोचने, बोलने और कार्य में समानता होनी चाहिए। तभी हमारे विचारों की तरंगें अच्छी होंगी। इसलिए सदैव अच्छा सोचें, सबके कल्याण की सोचें, सभी को दुआएं दें। क्योंकि हम जो संकल्प करते हैं वह तरंगित होकर प्रकम्पन (वायब्रेशन) के रूप में दूसरों तक पहुंचते हैं। पुरानी बातों को क्षमा करें और भूल जाएं। उसे गांठ बांधकर न रखें।
यह भी पढ़ें

अगर आपका भी मोबाइल हो गया है चोरी..तो घर बैठे करे ब्लॉक और रखे निगरानी, बस करना होगा ये काम

CG Raipur News : इंडोर स्टेडियम में शिवानी दीदी को सुनने के लिए बड़ी संख्या में शहर के लोग पहुंचे। शिवानी दीदी ने ‘अच्छी सोच बेहतर जिन्दगी’ विषय पर बोलते हुए कहा कि अपने दिन की शुरुआत सकारात्मक विचारों के साथ राजयोग मेडिटेशन से करना चाहिए। आज स्थिति यह है कि सारा दिन मोबाइल और टेलीविजन की स्क्रीन को देखने में बीत जाता है। यह भी एक तरह का नशा बन गया है, जो कि हमारी आदत में शामिल हो चुका है। इसे बदलने की जरूरत है। हम अपने संस्कार को बदलकर दूसरों के लिए प्रेरणास्त्रोत बन सकते हैं। इसे लीडरशिप क्वालिटी कहते हैं।
यह भी पढ़ें

मास्टर प्लान में दर्जनों खामियां, विधानसभा में सवाल न उठे, इसलिए लागू ही नहीं किया

आत्म निरीक्षण करें, बुरे संस्कारों को बदलें

उन्होंने कहा कि खुद अपने अंदर आत्म निरीक्षण करना चाहिए और बुरे संस्कारों को बदलने की जरूरत है। संस्कार कैसे बनता है यह प्रोग्रामिंग ज्ञात होने पर संस्कार बदलना आसान हो जाएगा। उन्होंने बताया कि आत्मा तीन कार्य करती है। मन, बुद्धि और संस्कार इसकी तीन शक्तियां हैं। मन का कार्य है विचार करना। उन विचारों में से बुद्धि निर्णय करती है कि कौन सा उचित है और कौन सा अनुचित? क्योंकि जीवन का सारा खेल हमारी सोच पर आधारित है।
यह भी पढ़ें

Weather Update : बारिश में राजधानी की सड़कों में जमा पानी, इतने दिनों तक मौसम में नहीं होगा बदलाव

संत, जनप्रतिनिधि और अधिकारी रहे मौजूद

इस मौके पर विधायक बृजमोहन अग्रवाल, कुलदीप जुनेजा, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक, शदाणी दरबार के संत युधिष्ठिर लाल, पूर्व मंत्री चन्द्रशेखर साहू, आर्मी के ब्रिगेडियर विग्नेश सिंह, केन्द्रीय सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक संजय सिंह, महापौर एजाज ढेबर, निगम के सभापति प्रमोद दुबे, पूर्व विधायक श्रीचन्द सुन्दरानी, सिंधी अकादमी के अध्यक्ष राम गिडलानी, क्षेत्रीय निदेशिका ब्रह्माकुमारी हेमलता, बीके आशा, बीके सविता मुख्य रूप से उपिस्थत थे।
26 तक शिविर

शिवानी दीदी के कार्यक्रम के बाद इंडोर स्टेडियम में ही 24 से 26 जुलाई तक माउण्ट आबू से आए मोटिवेशनल स्पीकर ब्रह्माकुमार शक्तिराज भाई श्रेष्ठ मन श्रेष्ठ भविष्य के बारे में बताएंगे। शिविर सुबह एवं शाम को 7 से 8.30 बजे तक लगेगा।

Hindi News / Raipur / अच्छे लीडर के गुण, पुरानी बातों की गांठ न बांधें, बल्कि क्षमा करें और भूल जाएं

ट्रेंडिंग वीडियो