CG Raipur News : इंडोर स्टेडियम में शिवानी दीदी को सुनने के लिए बड़ी संख्या में शहर के लोग पहुंचे। शिवानी दीदी ने ‘अच्छी सोच बेहतर जिन्दगी’ विषय पर बोलते हुए कहा कि अपने दिन की शुरुआत सकारात्मक विचारों के साथ राजयोग मेडिटेशन से करना चाहिए। आज स्थिति यह है कि सारा दिन मोबाइल और टेलीविजन की स्क्रीन को देखने में बीत जाता है। यह भी एक तरह का नशा बन गया है, जो कि हमारी आदत में शामिल हो चुका है। इसे बदलने की जरूरत है। हम अपने संस्कार को बदलकर दूसरों के लिए प्रेरणास्त्रोत बन सकते हैं। इसे लीडरशिप क्वालिटी कहते हैं।
आत्म निरीक्षण करें, बुरे संस्कारों को बदलें उन्होंने कहा कि खुद अपने अंदर आत्म निरीक्षण करना चाहिए और बुरे संस्कारों को बदलने की जरूरत है। संस्कार कैसे बनता है यह प्रोग्रामिंग ज्ञात होने पर संस्कार बदलना आसान हो जाएगा। उन्होंने बताया कि आत्मा तीन कार्य करती है। मन, बुद्धि और संस्कार इसकी तीन शक्तियां हैं। मन का कार्य है विचार करना। उन विचारों में से बुद्धि निर्णय करती है कि कौन सा उचित है और कौन सा अनुचित? क्योंकि जीवन का सारा खेल हमारी सोच पर आधारित है।
संत, जनप्रतिनिधि और अधिकारी रहे मौजूद इस मौके पर विधायक बृजमोहन अग्रवाल, कुलदीप जुनेजा, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक, शदाणी दरबार के संत युधिष्ठिर लाल, पूर्व मंत्री चन्द्रशेखर साहू, आर्मी के ब्रिगेडियर विग्नेश सिंह, केन्द्रीय सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक संजय सिंह, महापौर एजाज ढेबर, निगम के सभापति प्रमोद दुबे, पूर्व विधायक श्रीचन्द सुन्दरानी, सिंधी अकादमी के अध्यक्ष राम गिडलानी, क्षेत्रीय निदेशिका ब्रह्माकुमारी हेमलता, बीके आशा, बीके सविता मुख्य रूप से उपिस्थत थे।
26 तक शिविर शिवानी दीदी के कार्यक्रम के बाद इंडोर स्टेडियम में ही 24 से 26 जुलाई तक माउण्ट आबू से आए मोटिवेशनल स्पीकर ब्रह्माकुमार शक्तिराज भाई श्रेष्ठ मन श्रेष्ठ भविष्य के बारे में बताएंगे। शिविर सुबह एवं शाम को 7 से 8.30 बजे तक लगेगा।