रायपुर

Ganesh Chaturthi 2023 : बढ़ी मूर्तियों की डिमांड ! गणेश चतुर्थी आने से पहले हो रही बुकिंग….आसमान छू रहे इनके दाम

Ganesh Chaturthi 2023 : राजधानी सहित प्रदेशभर में गणेश उत्सव को लेकर तैयारियां शुरु हो गई है। गणपति आकर्षक हों और बजट में आए, इसलिए समितियों के सदस्यों ने मूर्तियों की तलाश शुरु कर दी है।

रायपुरAug 26, 2023 / 12:05 pm

Khyati Parihar

बढ़ी मूर्तियों की डिमांड

Ganesh Chaturthi 2023 : रायपुर। राजधानी सहित प्रदेशभर में गणेश उत्सव को लेकर तैयारियां शुरु हो गई है। 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी है। गणपति आकर्षक हों और बजट में आए, इसलिए समितियों के सदस्यों ने मूर्तियों की तलाश शुरु कर दी है। मूर्तियों की डिमांड ज्यादा होने से मूर्तिकार भी खुश हैं।
जिले में गणेश प्रतिमाओं का निर्माण करने वाले मूर्तिकारों का कहना है, इस बार महंगाई की चपेट में भगवान गणेश की मूर्तियां भी आ गई हैं। मूर्ति बनाने में लगने (Ganesh Chaturthi In Raipur) वाली सारी सामग्रियां महंगी हो चुकी है। यही कारण है इस वर्ष मूर्तियों की कीमतों में औसतन 25-30 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हो रही है।
यह भी पढ़ें

परिवहन विभाग की बड़ी सुविधा: अब नया डीएल विदेशों में भी होगा मान्य, लाइसेंस बनवाने के लिए ऐसे करें आवेदन

इन सामग्रियों के बढ़े दाम

मिट्टी 700 प्रति ट्रेक्टर – 1500 प्रति ट्रेक्टर
बांस 140 प्रति नगर – 175 प्रति
नग बत्ता 1300 क्विंटल – 1600 क्विंटल
सुतली 140 किग्रा – 160 किग्रा
पैरा 5 किग्रा – 12 किग्रा
खीला 80 किग्रा – 100 किग्रा
लकड़ी 1300 क्विंटल – 1600 क्विंटल
यह भी पढ़ें

रेलवे का कहर जारी! छत्तीसगढ़ में आज से लेकर अगले कुछ दिनों तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें, फटाफट देखें सूची…

ढांचा तैयार, मूर्तियों की शुरू हो गई रंगाई

Ganesh Chaturthi 2023 : रायपुर में पीढ़ियों से परम यादव का परिवार मूर्तियां बनाने का कार्य कर रहा है। मूर्तिकार पवन ने बताया कि गणेशोत्सव समितियों ने गणेश की प्रतिमाओं की बुकिंग तीन महीने पहले ही शुरू कर दी थी। डिमांड इतनी ज्यादा है, कि 90 से ज्यादा समितियों को मना करना पड़ा है। प्रदेश के अलावा दूसरे राज्य के कारीगर भी मूर्तियां बनाने के लिए आए हैं। आर्डर की प्रतिमा बननी शुरु हो गई है।
इन मूर्तियों की डिमांड

Ganesh Chaturthi 2023 : मूर्तिकारों की मानें तोे समितियों ने शिव परिवार, लाल बाग का राजा, मोर गरूण, नंदी पर विराजित गणेश, गणेश मूर्ति के साथ चंद्रयान-3 की प्रतिमा बनाने को कहा है। मूर्तिकारों को समितियों ने अपने-अपने स्तर पर ऊंचाई का आर्डर दिया है। हालांकि जिला प्रशासन ने अभी मूर्तियों की ऊंचाई को लेकर किसी भी तरह की गाइड लाइन जारी नहीं की है।
यह भी पढ़ें

Korba Crime: उधारी की रकम वापस मांगने गए युवक को डंडे से पिट-पिटकर उतारा मौत के घाट, हत्यारा हुआ फरार

Hindi News / Raipur / Ganesh Chaturthi 2023 : बढ़ी मूर्तियों की डिमांड ! गणेश चतुर्थी आने से पहले हो रही बुकिंग….आसमान छू रहे इनके दाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.