रायपुर

CG election 2023: नए चेहरों पर पार्टियों को फायदा या नुकसान… 2018 विधानसभा चुनाव में हुआ था ये कमाल

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां बढ़ी जोरो-शोरो से चल रही हैं। ऐसे में वर्ष 2018 के चुनाव पर नजर डाले तो कांग्रेस ने नए उम्मीदवार को मैदान में उतारे थे।

रायपुरOct 05, 2023 / 05:25 pm

Khyati Parihar

नए चेहरों पर पार्टियों को फायदा या नुकसान

रायपुर। Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां बढ़ी जोरो-शोरो से चल रही हैं। ऐसे में वर्ष 2018 के चुनाव पर नजर डाले तो उस वक्त बिलासपुर संभाग की 24 में से अधिकांश सीटों पर कांग्रेस ने नए उम्मीदवार को मैदान में उतारे थे। इन नए चेहरों के दम कांग्रेस ने अपना दांव खेला और परचम भी लहराया था।
वहीं भाजपा ने उन्हीं चेहरों पर दांव खेला जो विधायक पद पर थे या फिर वर्ष 2013 का चुनाव हार गए थे। कांग्रेस का नए चेहरों पर दांव खेलना और चुनाव मैदान में उतारना राजनीतिक रूप से फायदेमंद रही। उन्होंने अपनी ऊर्जा का पूरा-पूरा उपयोग उम्मीदवारों ने किया। नतीजा हम सबके सामने है। इसका फायदा कांग्रेस को मिला।
यह भी पढ़ें

मोदी की गारंटी सिर्फ बेरोजगारी, कांग्रेस शासित सरकारों को गिराने की चल रही साजिश : खरगे

बिलासपुर की राजनीति

Chhattisgarh Election: बिलासपुर जिले में भाजपा पार्टी ही मजबूत हैं। चुनाव में कांग्रेस ने 6 में से 5 सीटों पर नए चेहरे को चुनाव मैदान में उतारा था। जिनमें बिलासपुर से शैलेष पांडेय, बिल्हा से राजेंद्र शुक्ला, तखतपुर से रश्मि सिंह, बेलतरा से राजेंद्र साहू, कोटा से विभोर सिंह व मस्तूरी से दिलीप लहरिया ने अपना दम दिखाया था। इन नए चेहरों ने काफी हद तक कांग्रेस को लाभ दिलाया और तखतपुर से रश्मि सिंह और बिलासपुर से शैलेष पांडेय ही चुनाव जीतने में सफल रहे।
मुंगेली में नहीं चला कांग्रेस का दांव

Chhattisgarh Election: बिलासपुर जिले के दो विधानसभा क्षेत्र मुंगेली और लोरमी ने कांग्रेस अपना खता नहीं खोल पाई। इन सीटों पर भाजपा ने ही अपना कब्जा जमा लिया। जहां मुंगेली विधानसभा से भाजपा के पूर्व मंत्री पुन्नूलाल मोहले और लोरमी से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के धर्मजीत सिंह ने चुनाव में परचम लहराया।
यह भी पढ़ें

CM बघेल की बड़ी घोषणा, इन 17 ग्राम पंचायतों को मिला नगर पंचायत का दर्जा, अब तेजी से होगा विकास

कोरबा जिले की ऐसी थी राजनीति

Chhattisgarh Election: जिले की राजनीति कांग्रेस व भाजपा के दो ही दिग्गज नेता ननकीराम कंवर और जयसिंह अग्रवाल के इर्द-गिर्द घूमती नजर आती है। भाजपा लगातार नए चेहरों को मैदान में उतारते आ रही हैं लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाई। बता दें कि कोरबा से जयसिंह अग्रवाल और रामपुर विधानसभा से ननकीराम कंवर लगातार जीत हासिल करते आ रहे हैं। वहीं रामदयाल उइके लगातार दो बार विधायक निर्वाचित हुए। जिसके बाद वे भाजपा पार्टी में हो गए। परिस्थितियां बदली और उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
चंद्रपुर की बदली तस्वीर

Chhattisgarh Election: बात करें चंद्रपुर की तो यहां की राजनितिक तस्वीर अकलतरा विधनसभा की तरह बदलते हुए दिखी। साल 2013 में बसपा ने रामकुमार यादव को प्रत्याशी बनाया था। वहीं बीजेपी ने युद्धवीर सिंह की जगह उनकी पत्नी संयोगिता सिंह को टिकट दिया था। जिसमें बसपा ने जित हासिल की थी। वहीं साल 2018 में चंद्रपुर विधानसभा में चेहरा वही था, बस पार्टी बदल गई थी। जीत के बाद रामकुमार यादव ने बसपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा और मैदान में उतरे। जिसमें उन्होंने दूसरी बार जित हासिल की।
यह भी पढ़ें

अमित जोगी को बड़ा झटका…गीतांजलि पटेल समेत तीन नेताओं ने थामा कांग्रेस का दामन, दीपक बैज ने दिलाई सदस्यता

chhattisgarh election date 2023, chhattisgarh election results 2023, chhattisgarh assembly election 2013, Chhattisgarh election 2023, chhattisgarh assembly seats, Chhattisgarh BJP , Chhattisgarh Congress , CM Bhupesh Baghel, Chhattisgarh ka ran,Chhattisgarh voting date,Chhattisgarh assembly polls, CG polls,CG chunav 2023, cg assembly election,cg assembly election 2023,cg vidhansabha chunav, cg vidhansabha chunav 2023, chhattisgarh election2023, CG vidhan sabha election 2023, Chhattisgarh Assembly Elections 2023 , छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023,cg bjp/ congress party, cg politics/ political,cg assemby election 2023,cg election campaign,cg election rally, cg election manifesto, cg state election 2023, cg party candidate bjp, cg election candidate congress,cg election candidate bjp candidate list of congress, cg candidate list congress, cg leader statement bjp, cg Congress leader statement

Hindi News / Raipur / CG election 2023: नए चेहरों पर पार्टियों को फायदा या नुकसान… 2018 विधानसभा चुनाव में हुआ था ये कमाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.