यह भी पढ़ें
Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: साइबर ठग कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे, बस कर लें ये काम
Cyber Fraud: मास्टरमाइंड के कहते में12 करोड़ का ट्रांजेक्शन
मामले का खुलासा करते हुए आमानाका टीआई सुनील दास ने बताया कि मई माह में अनुराधा नाम की महिला को साइबर ठगों ने कॉल किया था। उस समय ऑनलाइन विदेशी ज्वैलरी, मोबाइल, कपड़ा आदि सस्ते में बेचने दिया था। महिला ने कुछ ज्वैलरी ऑनलाइन खरीदा था। इसके बाद आरोपियों ने कभी डिलीवरी चार्ज तो कभी कस्टम टैक्स आदि के नाम पर अलग-अलग बैंक खातों में 25 लाख 20 हजार 700 रुपए ले लिया। इसके बाद भी आरोपियों ने उनका सामान नहीं भेजा। इसकी शिकायत पर अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई थी। जांच के दौरान झारखंड के धनबाद से साकुर अहमद, राजा मुराद, अरशद अंसारी और मोहम्मद सबा करीम को पकड़ा गया। आरोपियों ने ऑनलाइन सामान बेचने का झांसा देकर महिला से साइबर ठगी की थी। इसका मास्टरमाइंड साकुर है।