रायपुर

देशभर में फैला है साइबर ठगों का नेटवर्क… विदेशी ज्वैलरी बेचने का झांसा देकर महिला से 25 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: रायपुर जिले में विदेशी ज्वैलरी ऑनलाइन बेचने का झांसा देकर एक महिला से लाखों रुपए की ऑनलाइन ठगी करने साइबर ठगों को आमानाका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

रायपुरDec 29, 2024 / 11:30 am

Shradha Jaiswal

Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में विदेशी ज्वैलरी ऑनलाइन बेचने का झांसा देकर एक महिला से लाखों रुपए की ऑनलाइन ठगी करने साइबर ठगों को आमानाका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों का देशभर में नेटवर्क है। कई राज्यों में इनके बैंक खाताधारक हैं। इन बैंक खातों में ठगी का पैसा ट्रांसफर किया जाता है। इसके बाद यहां से देश के बाहर पैसा भेजा जा रहा है।
यह भी पढ़ें

Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: साइबर ठग कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे, बस कर लें ये काम

Cyber Fraud: मास्टरमाइंड के कहते में12 करोड़ का ट्रांजेक्शन

मामले का खुलासा करते हुए आमानाका टीआई सुनील दास ने बताया कि मई माह में अनुराधा नाम की महिला को साइबर ठगों ने कॉल किया था। उस समय ऑनलाइन विदेशी ज्वैलरी, मोबाइल, कपड़ा आदि सस्ते में बेचने दिया था। महिला ने कुछ ज्वैलरी ऑनलाइन खरीदा था। इसके बाद आरोपियों ने कभी डिलीवरी चार्ज तो कभी कस्टम टैक्स आदि के नाम पर अलग-अलग बैंक खातों में 25 लाख 20 हजार 700 रुपए ले लिया।
इसके बाद भी आरोपियों ने उनका सामान नहीं भेजा। इसकी शिकायत पर अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई थी। जांच के दौरान झारखंड के धनबाद से साकुर अहमद, राजा मुराद, अरशद अंसारी और मोहम्मद सबा करीम को पकड़ा गया। आरोपियों ने ऑनलाइन सामान बेचने का झांसा देकर महिला से साइबर ठगी की थी। इसका मास्टरमाइंड साकुर है।

मोबाइल नंबर भी पाकिस्तान के

साकुर बैंक खातों की जांच के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। उसके बैंक खातों में करीब 12 करोड़ के ट्रांजेक्शन का पता चला है। आरोपियों काअलग-अलग राज्यों में नेटवर्क फैला है। अलग-अलग तरीके से लोगों को झांसा देकर साइबर ठगी करते हैं। इसके बाद ठगी के पैसों को देश के बाहर भी भेजते हैं। ठगी में इस्तेमाल हुए मोबाइल नंबर भी पाकिस्तान के बताए जा रहे हैं। इस मामले में अन्य आरोपी भी शामिल हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

धनबाद में मिला लोकेशन, पुलिस ने भेजी टीम

मामले की जांच के दौरान आरोपियों ने पीड़िता से जिन बैंक खातों में रकम जमा करवाया था। उन बैंक खातों से जुड़े मोबाइल नंबरों का लोकेशन झारखंड के धनबाद में दिखा रहा था। इसके बाद आमानाका टीआई दास के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम झारखंड रवाना हुई। पुलिस के धनबाद पहुंचते ही ठगों को भनक लग गई। वे लगातार अपना मोबाइल नंबर बदलने लगे। पुलिस की टीम भी तकनीकी जांच के जरिए लगातार उनका पीछा करती रही। इसके बाद उन्हें पकड़ लिया गया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Raipur / देशभर में फैला है साइबर ठगों का नेटवर्क… विदेशी ज्वैलरी बेचने का झांसा देकर महिला से 25 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.