scriptयह है छत्तीसगढ़ का सबसे सुंदर जलप्रपात, जिससे अब तक है लोग अनजान | the most beautiful waterfall of chhattisgarh | Patrika News
रायपुर

यह है छत्तीसगढ़ का सबसे सुंदर जलप्रपात, जिससे अब तक है लोग अनजान

सिद्ध बाबा का झरना आकर्षण का केंद्र

रायपुरMar 05, 2020 / 01:26 am

bhemendra yadav

यह है छत्तीसगढ़ का सबसे सुंदर जलप्रपात, जिससे अब तक है लोग अनजान

यह है छत्तीसगढ़ का सबसे सुंदर जलप्रपात, जिससे अब तक है लोग अनजान

कसडोल. छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले के विकासखंड मुख्यालय के करीब जंगल के बीच सिद्ध बाबा का झरना अक्टूबर-नवम्बर में लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहता है। इसे देखने नगर सहित दूरदराज से लोग बड़ी संख्या में पहुंचकर जंगल सहित झरना के रोमांच आनन्द लेते हैं।
छत्तीसगढ़ : जाति और मूल निवास प्रमाण-पत्र अब आपको मिलेंगी घर पहुंच सेवा

अक्टूबर-नवम्बर तक रहता है जारी
ज्ञात हो कि कसडोल से करीब 10 किमी दूर सिंह खोल नामक स्थान है, जिसे सिद्ध बाबा के नाम से जाना जाता है। यहां प्रतिवर्ष बरसात के दिनों में करीब 85 फीट की ऊंचाई से झरना बनता है, जो अक्टूबर-नवम्बर तक जारी रहता है। पहाड़ी नाले पर बनने वाला यह जल प्रपात इन दिनों अपने पूरे शबाब पर है।

दो कुलपतियों की नियुक्ति पर राजभवन और छत्तीसगढ़ सरकार में टकराव के संकेत

चारो तरफ से जंगलों से घिरा हुआ है सिद्ध-बाबा
वास्तव में एक छोटी सी घाटी है जहां ऊपर की चोटी से पानी का प्रवाह नीचे 40 फीट नीचे गिर जाता है जिससे सिद्धा-खोल वाटरफॉल के रूप में जाना जाता है। इस झरने के निचे हिस्से में शेर का गुफा है और चारो तरफ जंगल, पेड़ झाड़ियो और पहाडियों से घिरा हुआ है जो इसे पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनाता है। इस जगह पर पर्यटकों की सुविधा के लिए वाच टॉवर व छाया के लिए कुटीर बनाया गया है। झरना स्थल के घाटी को सुरक्षा की दृष्टि से जालीदार तार से घेरा गया है। शरद पूर्णिमा के अवसर पर पिछले कुछ वर्ष से मेला भी लगने लगा है।

ये है छत्तीसगढ़ का मिनी गोवा, देशभर से लोग पहुंच रहे वीकेंड को मजेदार बनाने

मौज मस्ती के लिए ही किया जा रहा इस्तेमाल
पर्यटकों को इतनी सुविधा देने के बाद भी पर्यटकों के द्वारा उस स्थल का केवल मौज मस्ती के लिए ही इस्तेमाल किया जा रहा है। कई पर्यटक तो प्रतिबंधित प्लास्टिक दोना पत्तल व शराब के बॉटल फोडक़र बिखेर अपनी मानसिक विकृति को दर्शा रहे हैं।

Hindi News / Raipur / यह है छत्तीसगढ़ का सबसे सुंदर जलप्रपात, जिससे अब तक है लोग अनजान

ट्रेंडिंग वीडियो