पुलिस के मुताबिक प्राचीन मनोकामना हनुमान मंदिर के पास अपोलो फार्मेसी में 24 वर्षीय ओंकारनाथ भिंगेश काम करते हैं। मंगलवार की रात करीब 12 बजे मेडिकल दुकान को बंद करके वह सवारी आटो से अपने घर जा रहा था। सवारी आटो ने उसे पुलिस लाइन गेट के पास छोड़ दिया। इसके बाद वह पैदल ही टिकरापारा जा रहा था। रात करीब 12.45 बजे नरैया तालाब के पास पीछे से तीन (cg crime news) बाइक सवार युवक उसे रोकने लगे। ओंकारनाथ नहीं रुका, तो बाइक आगे खड़ी करके बदमाशों ने उन्हें रोक लिया।
इसके बाद उनकी आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया। आंखों में जलन होने युवक परेशान हो गया। इस बीच बदमाशों ने उसके जेब से मोबाइल निकाल लिया और पर्स भी निकालने लगे। युवक ने इसका विरोध किया, तो नाराज बदमाशों ने चाकू से उसकी जांघ में दो-तीन वार किया। युवक बुरी तरह घायल हो गया। इसके बाद बदमाश उसका पर्स और मोबाइल (raipur crime) लूटकर भाग निकले। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी हालात गंभीर है। मामले की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर लिया है।