रायपुर

सड़क ठेकेदार के मैनेजर से बदमाशों ने लूटे 7 लाख रुपए

Raipur Crime News: निर्माणाधीन नेशनल हाइवे-13 सी के मैनेजर से लाखों की लूट हो गई। बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने चाकू दिखाकर उनसे 7 लाख 30 हजार रुपए लूट लिया।

रायपुरJun 16, 2023 / 11:00 am

Khyati Parihar

सड़क ठेकेदार के मैनेजर से बदमाशों ने लूटे 7 लाख रुपए

CG Crime News: रायपुर। निर्माणाधीन नेशनल हाइवे-13 सी के मैनेजर से लाखों की लूट हो गई। बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने चाकू दिखाकर उनसे 7 लाख 30 हजार रुपए लूट लिया। इसके बाद भाग निकले। उनसे मारपीट भी की गई। बदमाश आईफोन भी लूट लेकर भाग निकले। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक अभनपुर से पांडुका तक निर्माणाधीन एनएच 13 सी रोड का काम सुभाष अग्रवाल कर रहा था। उनका मैनेजर अमन कुमार दुबे 14 जून की रात 7.30 बजे लेबर पेमेंट 7 लाख 30 हजार रुपए उनसे लेकर साइट के लिए निकला था। रायपुर से अभनपुर तक कार से गए। इसकेबाद अमन रात करीब 10.30 बजे अपनी बाइक से नवापारा के लिए निकला।
यह भी पढ़ें

रेलवे क्रॉसिंग जागरूकता दिवस पर रैली व नुक्कड़ नाटक का आयोजन

नवापारा से पहले ग्राम हसदा के पास से दो बाइक में पांच बदमाश पहुंचे। एक बाइक वाला आगे से और एक पीछे से आ रहा था। डोंगीतराई पहुंचने पर बदमाशों ने उसे रोक लिया। चाकू दिखाकर मारपीट की। नोटों से भरा बैग लूट लिया। इसके बाद उसका आईफोन भी लूट लिया। इसके बाद सभी बदमाश अभनपुर की ओर वापस भाग निकले। बदमाशों के जाने के बाद पीडि़त ने अपने साथी को घटना की सूचना दी। इसके बाद नवापारा थाने में सूचना दी। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। कुछ संदेहियों को पुलिस ने उठाया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें

रायपुर स्टेशन में ट्रेन से करोड़ों का सोना जब्त, चार तस्कर गिरफ्तार

Hindi News / Raipur / सड़क ठेकेदार के मैनेजर से बदमाशों ने लूटे 7 लाख रुपए

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.