The Naxal Story : Bastar Releasing Date : बताया जाता है कि फिल्म बस्तर की सच्ची घटनाओं पर आधारित होगी। विपुल अमृतलाल शाह की रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड फिल्म ’द केरल स्टोरी’ पिछले साल रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता ने नए कीर्तिमान स्थापित किए और देशभर में ढाई सौ करोड़ से ज्यादा की कमाई की। द नक्सल स्टोरी : बस्तर में अदा शर्मा आईजी की भूमिका में नजर आएंगी।
यह भी पढ़ें
Bhagwan Ram : छत्तीसगढ़ का सबसे अद्भूत स्थल… जहां भगवान ने खाए थे शबरी के जूठे बेर
केरला स्टोरी… Actress Adah Sharma : फिर साथ नजर आएगी तिकड़ी: ‘द केरल स्टोरी’ की ये मशहूर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर व अदाकारा अदा शर्मा की तिकड़ी फिर साथ नजर आने वाली है जिसका टाइटल बस्तर है। पोस्टर में दिखाई दे रहा है कि घने जंगलों में कुछ लोग रायफल लिए आगे बढ़ रहे हैं।
लाल रंग से टाइटल बस्तर लिखा हुआ है। पोस्टर में द केरला स्टोरी की अदाकारा अदा शर्मा भी नजर आ रही हैं। पोस्टर ने दर्शकों में एक्साइटमेंट पैदा कर दी है। हालांकि फिल्म का टीजर और ट्रेलर कब रिलीज होगा इसके बारे में जानकारी नहीं दी गई है। फिल्म का एक पोस्टर और जारी किया है जिसमें कुछ लोगों को एक गांव में फांसी के फंदे पर झूलता दिखाया गया है।
तीन बार किया बस्तर का दौरा : बताया जाता है कि फिल्म मेकर्स ने तीन बार बस्तर का दौरा किया है। फिल्म की शूटिंग बस्तर के कुछ हिस्सों में गोपनीय तरीके की गई। चूंकि पूरा इलाका धुर नक्सली है। इसलिए फिल्म क्रू की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऐहतियात बरती गई।