यह भी पढ़ें
हड़ताल के बहाने फैमली टूर पर पटवारी, कोई शिमला, मनाली तो कोई उत्तराखंड में कर रहा सैर
चावल नहीं लिया फिर भी एंट्री शहर के 40 फीसदी लोग बीते माह का चावल अब भी नहीं ले पाए रहे हैं। कुछ दुकानों में कार्डधारियों और दुकान संचालकों के बीच विवाद की (raipur news) स्थिति भी बन रही है। चावल नहीं लेने के बाद भी ऑनलाइन डाटा में कार्डधारियों को चावल वितरित होना बताया जा रहा है। दुकान संचालकों ने इसकी शिकायत एनआईसी में की थी, लेकिन एनआईसी ने इस पर हाथ खड़े कर दिए हैं। जानकारी मिली है कि जो लोग दो माह का चावल एक साथ नहीं उठा पाए थे, वे राशन दुकानों पहुंच रहे हैं। उन्हें अब चावल दिया जाएगा। इसकी (ration card holders) जानकारी मुख्यालय को दे दी गई है।
– केसी थारवानी, नियंत्रक, खाद्य विभाग रायपुर
यह भी पढ़ें