पुलिस के मुताबिक आजाद चौक इलाके में रहने वाले युवती (31) को किन्नूलाल पांडेय नाम के व्यक्ति ने कॉल किया। उसने खुद को कामाख्या देवी गुवाहाटी का पंडित बताया। बातचीत में उसने (chhattisgarh hindi news) युवती को बताया कि उसकी कुंडली में ग्रह-नक्षत्र दोष है। इस कारण उसके कई काम नहीं हो पा रहे हैं। शादी, कॅरियर और परिवार पर भी संकट है।
इन ग्रह-नक्षत्रों का निवारण करे बिना हालात नहीं बदलेंगे। इसके लिए विशेष पूजा-पाठ कराना होगा। यह सुनकर युवती उसकी बातों में आ गई। इसके बाद फर्जी पंडित ने पूजा-पाठ कराने के लिए पैसों की मांग शुरू कर दी। युवती ने पहली बार 7900 रुपए उसके बताए बैंक खाते में जमा कर दिए।
मुलाकात नहीं, केवल पूजापाठ का वीडियो दिखाता था : आरोपी ने युवती से अक्टूबर 2022 से दिसंबर 2022 तक अलग-अलग बैंक खातों में रकम जमा करवाई। इसके बाद युवती ने पैसा देना बंद कर दिया, तो वह कुछ माह शांत रहा। युवती ने उससे अपने पैसों की मांग (cg thagi news) करना शुरू की, तो आरोपी ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया। युवती को यकीन दिलाने के लिए वीडियो कॉल करता था और कमरे में पूजापाठ करते हुए दिखता था। वह दावा करता था कि यह पूजा-पाठ युवती के लिए ही हो रहा है। युवती वीडियो देखकर ही यकीन कर लेती थी। पीड़िता की आरोपी से कभी मुलाकात नहीं हुई है।
परिवार में अकाल मृत्यु का दिखाया भय दूसरे दिन ठग ने फिर कॉल किया और बताया कि एक और पूजा करना पड़ेगी, तभी ग्रह नक्षत्र शांत होंगे। इसके बाद युवती ने फिर 10 हजार रुपए उसके बताए खाते में ट्रांसफर कर दिए। अगले दिन फिर कॉल आया और उसके घर में अनिष्ट और अकाल मृत्यु का भय दिखाया। घबराई युवती पूजापाठ के लिए उसके बताए बैंक खातों में एक के बाद रकम जमा करती गई। उसने कुल 1 लाख 24 हजार 701 रुपए जमा कर दिए। इसके बाद भी उसने रकम मांगना नहीं छोड़ी, तो युवती ने आजाद चौक थाने में ( cg crime news) शिकायत की। पुलिस ने आरोपी किन्नूलाल पांडेय के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। पीड़िता की आरोपी से मुलाकात नहीं हुई है। केवल फोन में बातचीत होती थी। -नितेश ठाकुर, टीआई, आजाद चौक