
स्क्रैब फैक्ट्री में लगी आग, इस वजह से तेजी से फैली, पूरा सामान जलकर खाक
भिलाई .जेवरा सिरसा क्षेत्र की एनके इंडस्ट्रीज फैक्ट्री में सोमवार अलसुबह आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि चंद घंटों में पूरी फैक्ट्री को चपेट में ले लिया। इसके चलते फैक्ट्री में रखा करीब 80 लाख रुपए का सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया। इस सूचना पर पहुंची दमकल की टीम को आग बुझाने में चार घंटे लगे। जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि फैक्ट्री में रखे कैमिकल की वजह आग काफी तेजी से फैली। यदि उन्हें सूचना मिलने में देरी होती तो आग आसपास के क्षेत्र की फैक्ट्रियों को भी अपने चपेट में ले लेती।
अग्निशमन की टीम को सुबह करीब 4 बजे आग लगने की सूचना मिली। इस पर तुरंत टीम मौके पर पहुंच गई। लेकिन फैक्ट्री में सामान की वजह काफी धुआं फैला हुआ था। इसकी वजह से आग बुझाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। 10 दमकल गाडिय़ों की मदद से चार घंटे में आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि आग लगने की वजह का पता नहीं लग सका है। फैक्ट्री प्रबंधन के मुताबकि आग से फैक्ट्री में रखा 80 लाख का सामान पूरी तरह खाक हो गया, जिसमें स्क्रैब के अलावा कैमिकल भी था।
Published on:
09 May 2023 02:13 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
