रायपुर

छुट्टियां मानाने गया था परिवार, वापस आकर देखा तो घर का था ये हाल..

कृष्णा विहार कॉलोनी में ताला तोड़कर चोरों ने किया 14 लाख का सामान पार

रायपुरFeb 17, 2018 / 01:45 pm

Deepak Sahu

रायगढ़. कृष्णा विहार कालोनी में घर पर ताला लगाकर परिवार सहित घूमने गए व्यवसायी के घर का ताला तोडक़र चोरों ने आभूषण और नकदी सहित करीब 14 लाख का सामान पार कर दिया है। व्यवसायी ने 16 फरवरी को इसकी रिपोर्ट थाने में की है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए मामले को विवेचना में लिया है। घटना कोतरारोड थाना क्षेत्र की है।

पुलिस के अनुसार व्यवसायी मयंक अग्रवाल अपनी मां, पत्नी और एक बेटी के साथ कृष्णा बिहार कालोनी के मकान नंबर 219/220 में रहता है। 12 फरवरी की सुबह सुबह लगभग 7 बजे मयंक अपने परिवार के साथ बिलासपुर गया था, जहां से कान्हा किसली घूमने गए थे। 15 फरवरी की सुबह मयंक अग्रवाल को उसके पड़ोसी रानी अग्रवाल ने फोन कर बताया कि तुम्हारे घर का दरवाजा कल से खुला दिख रहा है। ऐसे में मयंक ने अपने रिश्तेदारों को कॉल करके घर को देखने जाने बोला। इसके बाद रिश्तेदार और पड़ोसी मयंक के घर जाकर देखे तो घर का पूरा सामान बिखरा पड़ा था। इसके बाद इसकी सूचना मयंक को दी गई। सूचना पाकर 15 फरवरी को मयंक घर आकर देखा तो उसे चोरी की जानकारी हुई।
इसके बाद पीडि़त व्यवसायी ने इसकी सूचना थाने में दी। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए मामले को विवेचना में लिया है।

इन सामानों की चोरी

मयंक ने पुलिस को बताया कि किसी अज्ञात चोर ने आलमारी में रखे नकदी 02 लाख 25 हजार सहित हीरे का हार 01 नग, हीरे की चूडिय़ां 02 नग, हीरे का मंगलसूत्र 01 नग, हीरे की अंगूठी 01 नग, सोने का कंगन 02 नग, सोने का चेन 03 नग, सोने का लॉकेट 04 नग, सोने का हार 01 नग, सोने की अंगूठी 06 नग, सोने का कर्णफूल 04 नग, सोने की नथ 01 नग, चांदी का सिक्का 200 नग, चांदी का पायल 03 जोड़ी व चांदी के बच्चे का आभूषण व अन्य घरेलू सामान, बैग में रखे लैपटॉप, पेनड्राइव व कुछ दस्तावेज कुल जुमा 13 लाख 50 हजार का सामान पार कर दिया था।

Hindi News / Raipur / छुट्टियां मानाने गया था परिवार, वापस आकर देखा तो घर का था ये हाल..

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.