जानकारी के अनुसार प्रार्थी नितेश साहू ने 15 जून को थाना में रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि सड़क निर्माण कार्य के लिए रामकुमार साहू ने रेती मंगवाया था। जिसकी रसीद देने रामकुमार साहू मोटरसाइकिल में उसके साथ तकरीबन रात 8 बजे सरपंच के घर गया था। जहां से सरपंच को रसीद देकर घर जाने (cg crime news) निकल रहे थे। वापसी के दौरान गांव के ही ट्रेलर दुकान के पास रुके थे। उस समय दुकान के पास गांव वाले भी खड़े थे।
प्रार्थी मोटर साइकिल से उतरा वहां पर भोला सूर्यवंशी ताक लगाए बैठा था और मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स के रुकते ही भोला ने रामकुमार के चेहरे व सिर पर रॉड से ताबड़तोड़ वार करना चालू कर दिया। फिर उसके बाद टांगिया से मारना चालू कर दिया। जिससे रामकुमार का चेहरा पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गया और वहीं उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतक को अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने शॉट पीएम में मृत घोषित किया । पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
यह भी पढ़ें