यह भी पढ़ें : CG Election 2023 : बिलासपुर में आप की हुंकार, रैली निकालकर दिखाई ताकत, इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा उसने पुराने वाहन की खरीदी बिक्री करने वाले पचपेडी़ नाका के सांई मोटर्स के संचालक संजय अग्रवाल से संपर्क किया। इस दौरान सेवरलेट कंपनी की पुरानी कार पंसद आने पर 3 लाख 70000 रुपए में सौदा किया। नगद 3 लाख रुपए देने के बाद बकाया रकम दस्तावेजी खानापूर्ति के बाद भुगतान करने पर सहमति जताई।
यह भी पढ़ें : शौक बड़ी चीज है…आलिशान जीवन की चाह में नशे के सौदागर बने 2 भाई, गलत रास्ते ने पहुंचाया इस अंजाम पर लेकिन, डिलिवरी के कुछ दिन बाद ही कार के खराब होने पर ऑटोमोबाइल संचालक ने सुधारने का आश्वासन दिया। लेकिन, बार-बार चक्कर लगवाने के बाद भी नहीं सुधारने पर 26 मार्च 2019 की अपरांह 12.15 बजे अपने साढू भाई की इंसास राइफल लेकर पहुंचा। इस दौरान पचपेड़ीनाका इलाके में अपनी दुकान के केबिन में बैठे ऑटोमोबाइल संचालक पर दो गोली चलाई।करीब से गोली मारने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उसे उपचार के लिए तत्काल अस्पताल ले जाया गया। लेकिन, उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : आपसी विवाद में मर्यादा तार-तार… युवक ने घर में घुस के महिला के साथ किया ये काम 24 गवाहों के बयान राजेन्द्र नगर पुलिस ने प्रकरण की जांच करने के बाद घटनास्थल की सीसीटीवी फुटेज सहित केस डायरी कोर्ट में पेश की। वहीं अभियोजन पक्ष द्वारा सुनवाई के दौरान 24 गवाहों के बयान करवाए गए। जिला एवं सत्र न्यायाधीश अब्दुल जाहिद कुरैशी ने गवाहों के बयान और पुलिस द्वारा पेश किए गए साक्ष्य के आधार पर आरोपी को आजीवन कारावास से दंडित किया।