वीडियो फुटेज में अपहरण नहीं दिखने पर मामला हुआ संदिग्ध फुटेज में अपहरण जैसी बात नहीं दिखने पर पुलिस ने आरोपी को थाने से ही छोड़ दिया। इसकी जानकारी पीड़ित को मिली, तो दूसरे दिन वह पेट्रोल लेकर थाने पहुंच गया और खुदकुशी के इरादे से खुद पर पेट्रोल छिड़क लिया। इससे पहले की वह कुछ करता, पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले (chhattisgarh hindi news) लिया। जिस कार में अपहरण होने की बात की जा रही है, उसमें हिस्ट्रीशीटर और आदतन जुआरी भी सवार थे।
यह है मामला सिविल लाइन भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मनीष साहू ने टिकरापारा थाने में गुरुवार की रात हर्षवर्धन शर्मा के खिलाफ अपहरण, वसूली और मारपीट करने का मामला दर्ज कराया। मनीष के मुताबिक 13 जुलाई की रात करीब 12.30 बजे हर्षवर्धन ने उसे चाय पीने जाने के बहाने बुलाया। धरमनगर चौक पर हर्षवर्धन पहुंचा। वहां से मनीष को जबरदस्ती कार में बैठा लिया। इसके (Raipur crime news) बाद अनुपम नगर के अपने फार्म हाउस में ले गया। वहां उसकी जमकर पिटाई की गई। रातभर उसे वहां रखे और 5 लाख की मांग करने लगे। इसके बाद आरोपी उसे पचपेड़ीनाका की ओर ले जाने लगे। उसने कार से छलांग लगा दी और पुलिस में शिकायत की।
घटना स्थल के फुटेज ने बदली कहानी पुलिस के मुताबिक हर्षवर्धन को पकड़ा गया था। मनीष ने जिस जगह से अपहरण होने की जानकारी दी थी, वहां का सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया। उसमें कार में मनीष सहित 4 युवक नजर आए। मनीष के साथ जबरदस्ती बैठाने जैसी घटना नजर नहीं आई। पुलिस ने मामले संदेह जताते हुए हर्षवर्धन को छोड़ दिया। पुलिस ने दूसरे दिन मनीष के बताए पूरे रूट के फुटेज खंगालना शुरू किया। इसकी जानकारी होने पर शुक्रवार की रात मनीष पेट्रोल लेकर टिकरापारा थाने पहुंच गया। आरोपी को थाने से छोड़ने पर नाराजगी जाहिर करते हुए खुदकुशी के इरादे से खुद पर पेट्रोल छिड़क लिया। पुलिस जवानों ने उससे पेट्रोल छुड़ाया। उसे पकड़कर दूसरी जगह ले गए और शांत कराया। रात में पुलिस ने कुछ स्थानों के सीसीटीवी फुटेज उसे दिखाए। इसके बाद मामला शांत हुआ।
हिस्ट्रीशीटर फरार, शिकायत में उनका नाम नहीं पूरे मामले में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। कार में हर्षवर्धन शर्मा और मनीष के अलावा हिस्ट्रीशीटर और आदतन बदमाश संजय रक्सैल, सुरेश्वर बारिक उर्फ बाबू भी सवार था। लेकिन मनीष अपनी शिकायत में संजय और बाबू का नाम ही नहीं लिखा है। हर्षवर्धन भी आदतन बदमाश हैं। संजय के खिलाफ कई वारंट जारी है। इसके बाद भी उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पा रही है और वह बेखौफ होकर समाज सेविका के बेटे के साथ घूम रहा है।
कई जगह सीसीटीवी फुटेज मिले हैं, जिसमें मनीष, हर्षवर्धन और अन्य युवक आराम से कार में बैठकर आते-जाते दिख रहे हैं। अनुपम नगर में भी खाना लेकर चारों (Raipur news) आराम जाते हुए दिख रहे हैं। सुबह बसस्टैंड में चाय-पानी पीते हुए दिख रहे हैं। इसलिए पूरे रूट के कैमरों की जांच की जारही है। मनीष के साथ फार्म हाउस में मारपीट हुई है। जांच के बाद अपहरण, वसूली की धारा हटाई जाएगी।
-अमित बेरिया, टीआई, टिकरापारा, रायपुर