रायपुर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खाद्य परिक्षण लैब का किया शुभारंभ, प्रदेश में अब होगी खाद्य पदार्थों में बैक्टीरिया और फंगस की जांच

Prime Minister Launch Food Lab : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राजकोट से छत्तीसगढ़ के प्रथम माइक्रोबायोलॉजी खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शुभारंभ किया।

रायपुरFeb 26, 2024 / 12:17 pm

Kanakdurga jha

Prime Minister Launch Food Lab : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राजकोट से छत्तीसगढ़ के प्रथम माइक्रोबायोलॉजी खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शुभारंभ किया। यहां अत्याधुनिक प्रयोगशाला राजधानी के कालीबाड़ी स्थित भवन में 4.33 करोड़ रुपए की लागत से बनी है। इस प्रयोगशाला के शुरू होने से खाद्य पदार्थो को दूषित करने वाले बैक्टीरिया, फंगस, यीस्ट, मोल्ड आदि की जांच हो सकेगी।
यह भी पढ़ें

हाइपर क्लब गोलीकांड के आरोपी को मौज कराने वाले 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड, अस्पताल में भी कर रहा था अय्याशी… कलेक्टर ने की कड़ी कार्रवाई



प्रधानमंत्री मोदी ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक ही समय में देश के विभिन्न शहरों में अनेक लोकार्पण और शिलान्यास कर नई परंपरा की शुरूआत की। उन्होंने कहा, ऐसे ही तेज गति से कार्य कर विकसित भारत का संकल्प पूरा होगा। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा, हम प्रत्येक नागरिक को शुद्ध, गुणवत्तापूर्ण सुरक्षित एवं पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
इस दौरान विधायक मोतीलाल साहू, स्वास्थ्य विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणु जी. पिल्ले, नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन दीपक सोनी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। बता दें कि दिसंबर 2006 स ंकालीबाड़ी में खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला का संचालन किया जा रहा है। इसमें माइक्रोबायोलॉजी खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला की सौगात दी गई।
यह भी पढ़ें

प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ को देंगे 2700 करोड़ की सौगात, इन बड़े कार्यों का करेंगे शिलान्यास, 21 स्टेशन और 83 ब्रिज शामिल



ईएसआईसी अस्पताल कोरबा का भी लोकार्पण

प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ईएसआईसी अस्पताल कोरबा का भी लोकार्पण किया। डिंगापुर में नवनिर्मित इस अस्पताल के उद्घाटन समारोह में श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन भी शामिल हुए।

Hindi News / Raipur / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खाद्य परिक्षण लैब का किया शुभारंभ, प्रदेश में अब होगी खाद्य पदार्थों में बैक्टीरिया और फंगस की जांच

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.