रायपुर

नशेड़ियों का आतंक: रेलवे स्टेशन से 500 मीटर की दूरी पर यात्रियों से होती हैं लूटपात, पहले पत्थर व डंडे से करते हैं हमला फिर ….

Terror Of Addicts In Raipur: स्टेशन के करीब नशेड़ियों का आतंक बढ़ गया है। इससे ट्रेनों में सफर करने वाले यात्री लूट का शिकार हो रहे हैं।

रायपुरSep 09, 2023 / 11:36 am

Khyati Parihar

नशेड़ियों का आतंक

Terror Of Addicts In CG रायपुर। स्टेशन के करीब नशेड़ियों का आतंक बढ़ गया है। इससे ट्रेनों में सफर करने वाले यात्री लूट का शिकार हो रहे हैं। स्टेशन और रामनगर पुलिस चौक के बीच जैसे ही ट्रेनें धीमी होती हैं, वैसे ही नशेड़ियों का गिरोह पत्थर से डंडे से हमला कर यात्रियों का मोबाइल फोन व पर्स लूटकर फरार हो जाता है।
तीन दिन पहले ही ऐसा मामला रामनगर पुलिस चौकी में पहुंचा। परंतु पीड़ित की शिकायतों को सुरक्षा अनदेखी करने के रवैए पर काम कर रहा है। रेलवे स्टेशन में 24 घंटे सुरक्षा जवानों की तैनाती होती है। परंतु 500 से 800 मीटर की दूरी पार करना यात्रियों के लिए (Raipur News) मुश्किल हो गया है। लूट के शिकार कई यात्रियों ने बताया कि रामनगर पुलिस चौकी के करीब नशेड़ियों ने गिरोह बना रखा है। सबसे अधिक घटनाएं स्टेशन के दोनों तरफ से आने-जाने वाली ट्रेनों के यात्रियों को शिकार बनाते हैं।
यह भी पढ़ें

भाजपा पार्षदों ने मेयर से किया सवाल-जवाब, कहा- कब मिलेगा हर वार्ड को 50-50 लाख

रामनगर के पास ट्रेनों की स्पीड काफी कम हो जाती है, इसका पूरा फायदा नशेड़ियों का गिरोह उठा रहे हैं। पुलिस चौकी में शिकायत करने पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है और न ही जीआरपी और आरपीएफ की टीम उस दायरे में निगरानी करा रही है। ऐसे में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का हौंसला बढ़ा हुआ है।
गेट पर खड़े यात्रियों पर पहले हमला करते हैं

रामनगर के पास ट्रेनें पहुंचते ही धीमी हो जाती हैं, ऐसे में यात्री स्टेशन करीब होने पर पहले से ट्रेन के गेट पर खड़े हो जाते हैं, उसी समय नशेड़ियों का गिरोह घटना को अंजाम देता है। यात्री कुछ समझ पाएं इससे पहले उनके हाथों पर पत्थर या ठंडा से हमला कर देते हैं मोबाइल और पर्स छीनकर भाग जाते हैं। ऐसी शिकायतें रामनगर चौकी में रोजाना पहुंच रही हैं।
यह भी पढ़ें

CG Election 2023: आम आदमी पार्टी ने चुनाव के लिए जारी की 10 प्रत्याशियों की लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट

निगरानी कराएंगे

स्टेशन में लगातार चेकिंग अभियान चला रहे हैं। आपराधिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई के कई मामले दर्ज कराए हैं। रामनगर के पास होने वाले घटनों को रोकने के लिए निगरानी कराएंगे। – एमके मुखर्जी, निरीक्षक आरपीएफ पोस्ट रायपुर
नशेड़ियों पर कार्रवाई

अभी हाल ही में रामनगर के आसपास के नशेड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की है। निगरानी लगातार कराई जा रही है। गेट पर खड़े होने वाले यात्रियों को सबसे (CG Hindi News) पहले नशेड़ियों का गिरोह निशाना बनाता है। – एलएस राजपूत, जीआरपी थाना प्रभारी
यह भी पढ़ें

स्वास्थ्य विभाग ने इन पदों पर निकाली बम्पर वेकैंसी, इस लिंक से अभ्यार्थी तुरंत कर सकते हैं आवेदन… फटाफट देखें Details

Hindi News / Raipur / नशेड़ियों का आतंक: रेलवे स्टेशन से 500 मीटर की दूरी पर यात्रियों से होती हैं लूटपात, पहले पत्थर व डंडे से करते हैं हमला फिर ….

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.