तीन दिन पहले ही ऐसा मामला रामनगर पुलिस चौकी में पहुंचा। परंतु पीड़ित की शिकायतों को सुरक्षा अनदेखी करने के रवैए पर काम कर रहा है। रेलवे स्टेशन में 24 घंटे सुरक्षा जवानों की तैनाती होती है। परंतु 500 से 800 मीटर की दूरी पार करना यात्रियों के लिए (Raipur News) मुश्किल हो गया है। लूट के शिकार कई यात्रियों ने बताया कि रामनगर पुलिस चौकी के करीब नशेड़ियों ने गिरोह बना रखा है। सबसे अधिक घटनाएं स्टेशन के दोनों तरफ से आने-जाने वाली ट्रेनों के यात्रियों को शिकार बनाते हैं।
रामनगर के पास ट्रेनों की स्पीड काफी कम हो जाती है, इसका पूरा फायदा नशेड़ियों का गिरोह उठा रहे हैं। पुलिस चौकी में शिकायत करने पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है और न ही जीआरपी और आरपीएफ की टीम उस दायरे में निगरानी करा रही है। ऐसे में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का हौंसला बढ़ा हुआ है।
गेट पर खड़े यात्रियों पर पहले हमला करते हैं रामनगर के पास ट्रेनें पहुंचते ही धीमी हो जाती हैं, ऐसे में यात्री स्टेशन करीब होने पर पहले से ट्रेन के गेट पर खड़े हो जाते हैं, उसी समय नशेड़ियों का गिरोह घटना को अंजाम देता है। यात्री कुछ समझ पाएं इससे पहले उनके हाथों पर पत्थर या ठंडा से हमला कर देते हैं मोबाइल और पर्स छीनकर भाग जाते हैं। ऐसी शिकायतें रामनगर चौकी में रोजाना पहुंच रही हैं।
निगरानी कराएंगे स्टेशन में लगातार चेकिंग अभियान चला रहे हैं। आपराधिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई के कई मामले दर्ज कराए हैं। रामनगर के पास होने वाले घटनों को रोकने के लिए निगरानी कराएंगे।
– एमके मुखर्जी, निरीक्षक आरपीएफ पोस्ट रायपुर नशेड़ियों पर कार्रवाई अभी हाल ही में रामनगर के आसपास के नशेड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की है। निगरानी लगातार कराई जा रही है। गेट पर खड़े होने वाले यात्रियों को सबसे (CG Hindi News) पहले नशेड़ियों का गिरोह निशाना बनाता है। – एलएस राजपूत, जीआरपी थाना प्रभारी