scriptइंडोर स्टेडियम में अस्थायी कोविड हॉस्पिटल तैयार | Temporary Covid Hospital ready at indoor stadium | Patrika News
रायपुर

इंडोर स्टेडियम में अस्थायी कोविड हॉस्पिटल तैयार

सीसीटीवी से रखी जाएगी हर एक गतिविधि पर नजर

रायपुरJun 25, 2020 / 01:35 am

VIKAS MISHRA

इंडोर स्टेडियम में अस्थायी कोविड हॉस्पिटल तैयार

इंडोर स्टेडियम में अस्थायी कोविड हॉस्पिटल तैयार

रायपुर. प्रदेश में कोरोना के बढ़ते खतरे के देखते हुए इंडोर स्टेडियम को अस्थाई कोविड19 हॉस्पिटल के रूप में विकसित कर लिया गया है। यहां 149 मरीजों को भर्ती करने की व्यवस्था की गई है। स्टेडियम के ओपन स्पेस (खाली जगह पर) में बनाए गए एक-एक सेक्शन में 12-12 बेड लगाए गए हैं तो स्टेडियम में बने कमरों में भी 12-12 बेड लगाए गए हैं। हर बेड के पास लिखा- ‘छत्तीसगढ़ कोरोना से लड़ाई में जरूर जीतेगा’। वहीं अस्थाई हॉस्पिटल की हर एक गतिविधि पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी मॉनीटरिंग सीधे कोरोना कंट्रोल रूम से होगी। हालांकि वर्तमान में इस अस्थाई अस्पताल की आवश्यकता नहीं है क्योंकि मिलने से ज्यादा मरीज स्वस्थ हो रहे हैं। अभी करीब 850 मरीज प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कहा गया है कि अस्पतालों में 5 हजार से अधिक बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित हैं। मगर, तमाम रिपोट्र्स को सही माना जाए तो भविष्य में अस्थाई हॉस्पिटल की आवश्यकता पड़ सकती है।

Hindi News / Raipur / इंडोर स्टेडियम में अस्थायी कोविड हॉस्पिटल तैयार

ट्रेंडिंग वीडियो