यह भी पढ़ें:
Weather updates: पश्चिमी विक्षोभ ने कंपकंपाने वाली ठंड से दिलाई राहत, 2 दिन से तापमान 7-8 डिग्री के बीच राजधानी में गुरुवार को न्यूनतम
तापमान 16.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2.6 डिग्री ज्यादा रहा। वहीं अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री रहा। यह सामान्य से एक डिग्री ज्यादा रहा। प्रदेश में पेंड्रारोड, जगदलपुर व उत्तर छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों को छोड़कर रात का तापमान सामान्य से ज्यादा चल रहा है। यही स्थिति दोपहर के तापमान का है।
इस बार जनवरी में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में इतना उतार-चढ़ाव चल रहा है कि लोगों की सेहत बिगड़ रही है। कभी बंगाल की खाड़ी में सिस्टम बनने या पश्चिम विक्षोभ के असर से प्रदेश में मौसम बदल रहा है। अच्छी बात ये रही कि इस बार राजधानी में
जनवरी में बारिश नहीं हुई है।
पिछले कुछ सालों में जनवरी में बारिश का ट्रेंड रहा है। बारिश होने से धूल बह जाती है, लेकिन बच्चे या बड़े बीमार पड़ जाते हैं। बारिश होने से न केवल दिन, वरन रात का तापमान भी अच्छा खासा गिर जाता है। लोगों को भी समझ नहीं आता कि वे रेनकोट पहले या गर्म कपड़े। ये दुविधा इस बार नहीं है।