रायपुर

TEDx NIT Raipur: 17 मार्च को शिरकत करेंगे ये दिग्गज

प्रभू चावला, पॉप सिंगर शरोन प्रभाकर समेत बड़ी हस्तियां होंगी शामिल

रायपुरMar 16, 2018 / 06:42 pm

चंदू निर्मलकर

रायपुर . पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में 17 मार्च को “टेड एक्स एनआईटी रायपुर” का आयोजन किया जा रहा है। रेडियो पार्टनर ’95 एफएम तड़का और मीडिया प्रार्टनर ‘पत्रिका है। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे होगी। चार फिलरों में चलने वाले प्रोग्राम का समापन शाम 5:30 बजे होगा।

वक्ता के रूप में पद्मभूषण प्रभू चावला:
प्रभु चावला, संपादकीय निदेशक, द न्यू इंडियन एक्सप्रेस,

नगर निगम के कमिश्नर रजत बंसल

इंडियन पॉप सिंगर शरोन प्रभाकर,

टेक्सास यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ नोए अलबा बाएना,

फुटबाल कोच करन देब होंगे।

सुबह 10 बजे कार्यक्रम का उद्घाटन और वक्ताओं का इंट्रोडक्शन होगा। इसके बाद स्क्रीनिंग ऑफ ए टेड टाल्क वीडियो, टेड एक्स टॉल्क बाय स्पीकर १ रजत बंसल। दूसरे वक्ता के रूप में डॉ नोए अल्बा, तीसरे स्पीकर शरोन प्रभाकर, चौथे विपुल सिंह, पांचवें वक्ता के रूप में प्रभू चावला और आखिर में करन देब मुखातिब होंगे।

READ MORE: href="https://www.patrika.com/raipur-news/nit-s-young-techies-paint-faces-to-get-rid-of-pre-exam-stress-1-2412336/" target="_blank" rel="noopener">NIT रायपुर के छात्रों ने परीक्षा पूर्व तनाव दूर करने निकला फेस पेंट फार्मूला

 

क्या है Tedx ??

TED: Technology, Entertainment, Design टेक्नोलॉजी, मनोरंजन, डिजाइन जागतिक सम्मेलन है। जो “ideas worth spreading” के नारे के तहत मुफ्त वितरण के लिए ऑनलाइन वार्ता करता है। टेड, फरवरी 1984 में स्थापित किया गया था। एक सम्मेलन के रूप में, जो सालाना 1990 से आयोजित किया गया है। टेड का प्रारंभिक जोर प्रौद्योगिकी और डिजाइन था, इसकी सिलिकॉन वैली उत्पत्ति के अनुरूप, लेकिन इसके बाद से इसके कई वैज्ञानिक, सांस्कृतिक और शैक्षणिक विषयों पर वार्ता को शामिल करने के लिए अपना href="https://www.patrika.com/topic/meditation/" target="_blank" rel="noopener">ध्यान विस्तृत किया गया।

Hindi News / Raipur / TEDx NIT Raipur: 17 मार्च को शिरकत करेंगे ये दिग्गज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.