रायपुर

युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी…आंबेडकर अस्पताल में जल्द भरे जाएंगे टेक्नीशियंस के पद, डिप्टी CM ने जारी किया ये निर्देश

Raipur News: आंबेडकर अस्पताल में टेक्नीशियंस के अभाव में ईसीजी, एक्स-रे सहित कई तरह की जांच प्रभावित होती है। इस समस्या को देखते हुए जल्द ही खाली पदों पर भर्ती की तैयारी है।

रायपुरAug 03, 2023 / 03:36 pm

Khyati Parihar

आंबेडकर अस्पताल में जल्द भरे जाएंगे टेक्नीशियंस के पद

Chhattisgarh News: रायपुर। आंबेडकर अस्पताल में टेक्नीशियंस के अभाव में ईसीजी, एक्स-रे सहित कई तरह की जांच प्रभावित होती है। इस समस्या को देखते हुए जल्द ही खाली पदों पर भर्ती की तैयारी है। डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने बुधवार को सामान्य परिषद की बैठक में इसके निर्देश दिए हैं।
बैठक में पं. जवाहर लाल नेहरु मेडिकल कॉलेज और संबद्ध आंबेडकर अस्पताल में मरीजों की गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने, नए मेडिकल उपकरणों की खरीदी करने कहा। मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की बढ़ी हुई सीटों को देखते हुए सभी विभागों में नए लेक्चर हॉल निर्माण के लिए 2 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए। इसके अलावा उन्होंने बीएएसएलपी कोर्स के लिए 72 लाख, एमएससी कोर्स के लिए 27 लाख और फिजियोथेरेपी कॉलेज का संचालन करने स्वशासी मद से 28 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं। बैठक में विधायक सत्यनारायण शर्मा, कुलदीप जुनेजा, डीएमई की अपर मुख्य सचिव रेणु पिल्लै, सचिव पी. दयानंद, रायपुर संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के चार लोगों की निर्मम हत्या, पत्नी और बच्चों को बारी-बारी से उतारा मौत के घाट

डीकेएस में पीडियाट्रिक सर्जरी के मरीजों को भेजा जाए रिसर्च सेंटर

डिप्टी सीएम ने जिला अस्पतालों व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों द्वारा रेफर किए जाने वाले पीडियाट्रिक सर्जरी के मरीजों को इलाज के लिए डीकेएस पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने डीकेएस के पीडियाट्रिक ओटी, गैस्ट्रो सर्जरी और न्यूरो सर्जरी ओटी के लिए खरीदे जाने वाले मेडिकल उपकरणों के प्रस्ताव जल्द शासन को भेजने कहा, ताकि परीक्षण कर इनकी खरीदारी की जा सके।
उन्होंने अस्पताल में वेंडरों द्वारा उपलब्ध कराई जा रही विभिन्न सेवाओं हाउसकीपिंग, पैथोलॉजी, एमआरडी, मेडिसीन एंड सर्जिकल सप्लाई, डाइट्री सेवा, सिक्योरिटी सर्विस, डायलिसिस सर्विस और लॉन्ड्री सेवा, जिनके टेंडर की अवधि समाप्त होने वाली हैं। उनके लिए नए टेंडर जारी करने को कहा। इस दौरान सीजीएमएससी के प्रबंध संचालक चंद्रकांत वर्मा, डॉ. विष्णु दत्त, डॉ. तृप्ति नागरिया, डॉ. शिप्रा शर्मा, डॉ. हेमंत शर्मा आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें

CG Politics : मणिपुर व हरियाणा की घटना को लेकर CM बघेल ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- देशभर में फैला रही नफरत, हम इसके खिलाफ

Hindi News / Raipur / युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी…आंबेडकर अस्पताल में जल्द भरे जाएंगे टेक्नीशियंस के पद, डिप्टी CM ने जारी किया ये निर्देश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.