रायपुर

CG Transfer: 6 शिक्षकों का तबादला, स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश

CG Transfer: छत्तीसगढ़ में 6 शिक्षकों का तबादला किया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने यह आदेश जारी किया है।

रायपुरJan 02, 2025 / 05:53 pm

Love Sonkar

cg news

CG Transfer: स्कूल शिक्षा विभाग ने 6 शिक्षकों की ट्रांसफर लिस्ट जारी की है। सूची में बसंत कुमार गबेल व्याख्याता एलबी को शाउमावि खम्हरिया विख उदयपुर सरगुजा से शास. हाईस्कूल तेलीकोट खरसिया रायगढ़ भेजा गया है। दिनेश कुमार बंजार व्याख्याता रसायन को शा.बालक उ.मावि सीतापुर जिला सरगुजा से शाउमावि गाला पत्थलगांव जशपुर।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 8 IAS अधिकारियों का हुआ तबादला, इधर 11 IPS को मिली पोस्टिंग, देखें List

सितारा अग्रवाल व्याख्याता एलबी अंग्रेजी को शा.उमावि सलका सूरजपुर से जिला शिक्षा अधिकारी के विकल्प पर। पानो बाई पैकरा सहायक शिक्षक एलबी को शा.प्रा.शाला मांझीपाल वि.ख दरभा जिला बस्तर को शाप्रा शाला भट्टीपारा देवरी विख कांकेर जिला कांकेर। रमेन्द्र कुमार खुट सहायक शिक्षक को शाप्रा शाला चाकी रामचन्द्रपुर जिला बलरामपुर रामानुजगंज से शा कन्या आश्रम प्रा.शाला पिरदा बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ भेजा गया है।

Hindi News / Raipur / CG Transfer: 6 शिक्षकों का तबादला, स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.