Teachers day2024: खुद को बिजी रखने के कारण ही यह बीमारी मुझ पर हावी नहीं हो सकी
सालभर में मुझे 8 कीमो हुए। सिर के बाल झड़ गए इसलिए मैं विग पहनकर भी स्कूल जाती थी। स्कूल जाने के पीछे मकसद यह था कि घर में रहने से कहीं नकारात्मकता न आ जाए। हालांकि स्कूल प्रबंधन इसके पक्ष में नहीं था क्योंकि एक-दो बार मैं बेहोश भी हो गई थी। चूंकि मुझे लोगों को कैंसर से लडऩे की प्रेरणा भी देनी थी, इसलिए मैंने अपना हौसला बरकरार रखा। स्कूल में बच्चों को पढ़ाने, साथियों से मिलने और हंसी-मजाक करने से मेरा समय आसानी से कट जाता था। मेरा बेबी सवा साल का था, घर में उसके साथ टाइम बिताती। खुद को बिजी रखने के कारण ही यह बीमारी मुझ पर हावी नहीं हो सकी।
Teachers day2024: जब गार्ड ने कहा- पेशेंट को लाइए नया रायपुर के निजी अस्पताल में मेरा इलाज हुआ। जब मैं 7वें कीमो के लिए डॉक्टर से मिलने गई तो वहां मौजूद गार्ड ने कहा कि कहा कि पेशेंट को भेजिए, आप यहीं रुकिए। मैं हंसकर कहा कि अरे मैं ही हूं मरीज। जब हम रेडिएशन के लिए गए तो डॉक्टर मार्किंग के लिए टैटू बना रहे थे। मैंने उनसे चुटकी लेते हुए कहा कि टैटू बना ही रहे हैं तो कोई डिजाइन बना दीजिए। इतना सुनकर डॉक्टर भी हंस पड़े।
कैंसर पीडि़तों के लिए शिखा के प्रेरक विचार