चौकाने वाली खबर: जिस जाल को लेकर गया था मछली पकडऩे उसी में फंस कर युवक की हुई मौत
आवेदन की अंतिम तिथि : 04 सितम्बर 2019योग्यता : न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों से 12वीं पास
चयन : एकेडेमिक क्वालिफिकेशन में प्राप्त मेरिट अंकों के आधार पर अभ्यर्थी को चुना जाएगा।
विस उपचुनाव: चित्रकोट में नए चेहरे और दंतेवाड़ा में ओजस्वी मंडावी पर दांव खेलने की BJP कर रही तैयारी
आपको बता दें केवल साइंस स्ट्रीम के विद्यार्थी ही सेलेक्ट किए जायेंगे साथ ही मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से सम्बंधित पद के अनुसार एमएससी (फिजिक्स) या डिप्लोमा प्राप्त होना अनिवार्य है। स्टेट फार्मेसी कॉउंसिल रजिस्ट्रेशन से फार्मेसी मे΄ बैचलर्स डिग्री प्राप्त होना जरूरी है। एमबीबीएस डिग्री प्राप्त हो। सम्बंधित पद मे΄ न्यूनतम एक वर्षीय कार्यानुभव के अलावा बीई या बीटेक डिग्री प्राप्त हो।भर्ती से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए इस लिंक में जाकर देख सकते हैं : https://tmc.gov.in/m_events/Events/JobDetail?jobId=5612 Click & Read More JOB News.