रायपुर

524 लोगों ने रोजगार शुरू करने के लिए लिया लाखों का लोन, अब गायब

Raipur Breaking News : मिनी माता स्वावलंबन योजना से स्वरोजगार के लिए 2 से 5 लाख तक सहायता मिल रही थी। 524 लोगों के लोन नहीं चुकाने से अब योजना ही बंद कर दी गई है।

रायपुरMay 30, 2023 / 02:54 pm

Rajesh Lahoti

524 लोगों ने रोजगार शुरू करने के लिए लिया लाखों का लोन, अब गायब

Raipur Breaking News : स्वरोजगार के लिए चल रही योजनाओं का दुरूपयोग से जरूरतमंदों का नुकसान हो रहा है। मिनीमाता स्वावलंबन योजना के तहत अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगारों के डिफाल्टर होने से अब योजना ही बंद हो गई है। (Raipur News Update) जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति से अब मिनी माता स्वावलंबन योजना से स्वरोजगार के लिए 2 से 5 लाख तक सहायता मिल रही थी। 524 लोगों के लोन नहीं चुकाने से अब योजना ही बंद कर दी गई है। इन डिफाल्टरों की वजह से 1000 से ज्यादा आवेदकों को सहायता नहीं मिल रही है।
यह भी पढ़ें

CG assembly election 2023 : प्रदूषण से लोग परेशान , औद्योगिक जिले में तकनीकी शिक्षा की भी कमी

544 लोगों ने किया है भुगतान

योजना के तहत 1068 लोगों को रोजगार शुरू करने के लिए ऋण दिया गया है। इनमें से 544 लोगों ने लोन की पूरी किस्त चुका दी हैं। (CG Breaking News) इसके बाद इन लोगों का बैंकों में खुला लोन खाता भी बंद कर दिया गया है। रिकवरी के लिए नोटिस की प्रक्रिया भी विभाग के द्वारा की जा रही है।
ऐसे चल रही है वसूली की प्रक्रिया

– लोन नहीं पटाने वाले बकायेदारों को तीन बार नोटिस जारी किया जा रहा है।

– नोटिस के बाद बकाया राशि नहीं देने पर उनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।
– बकायेदार से कुर्की के लिए संपत्ति नहीं मिलती है, तो उसके गारंटर से लोन की राशि होगी वसूल।

पुराने बकायेदार हैं, जिनसे विभाग अब तक रिकवरी नहीं कर पाया है। विभाग इसके बकायेदारों को नोटिस भेजकर रिकवरी करने की कोशिश कर रहे है। (Raipur News Today) जनवरी से लेकर अप्रैल तक विभाग 3 लाख 57 हजार 282 रुपए की रिकवरी कर चुका है। वर्षों से रिकवरी नहीं होने से योजना को ही बंद कर दिया गया है। बेरोजगारों को इस योजना का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है।
यह भी पढ़ें

राजनितिक दल बना रोजगार का अवसर , सोशल मीडिया पर सक्रियता बढ़ाने BJP कर रही कंपनी हायर

दो लाख का लोन 5 वर्ष तक के लिए

मिनीमाता स्वावलंबन योजना के तहत किसी भी हितग्राही को दो से पांच लाख रुपये तक लोन दिया जाता है। लोन की ब्याज दर 4 प्रतिशत है। (Raipur News in Hindi) लोन को अदा करने के लिए बकायेदार को पांच साल का समय दिया जाता है। बावजूद लोग यह लोन अदा नहीं कर पाए हैं।
यह भी पढ़ें

ड्रग्स की होम डिलीवरी, मेक्सिको से आया पार्सल, कई शहरों से गुजरा, पुलिस-एनसीबी को भनक तक नहीं लगी

75 प्रतिशत मिलता है प्रोत्साहन लाभ

योजना के तहत तीन साल तक लगातार ऋिण की राशि जमा करने पर हितग्राही को ब्याज का 75 प्रतिशत प्रोत्साहन के रूप में दिया जाता है। फंड के अभाव में योजना अब बंद पड़ी हुई है।
यह भी पढ़ें

दर्दनाक हादसा : NH – 30 पर आमने-सामने टकराई ट्रक , एक की मौत दूसरा गंभीर, देखें VIDEO

मिनीमाता योजना के तहत 500 से ज्यादा कर्जदारों से रिकवरी की जा रही है। कई नोटिस भी जारी किया जा चुका है। (CG News Update) नोटिस के बाद कुछ हितग्राहियों ने किस्तें चुकाना बंद कर दिया है।
– सुरेश कुमार वर्मा, कार्यपालन अधिकारी, जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास विभाग

Hindi News / Raipur / 524 लोगों ने रोजगार शुरू करने के लिए लिया लाखों का लोन, अब गायब

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.