रायपुर

अपना स्मार्टफोन हो या फिर लैपटॉप बेचने से पहले इन जरूरी बातों का रखें ख्याल? नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान

यह डाटा न सिर्फ आपकी प्राइवेसी पर सेंध लगा सकता है बल्कि कई बार बैंक संबंधित डाटा भी लीक हो सकता है।

रायपुरFeb 09, 2020 / 11:32 pm

bhemendra yadav

अपना स्मार्टफोन हो या फिर लैपटॉप बेचने से पहले इन जरूरी बातों का रखें ख्याल? नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान

पुराना फोन या लैपटॉप बेचना आसान होता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह आपके लिए कितना बड़ा खतरा साबित हो सकता है। दरअसल, पुराने फोन, लैपटॉप या hard disk में जरूरी डाटा होता है और कई लोग उसे डिलीट या क्लीन किए बगैर दूसरों के हाथ में सौंप देते हैं। यह डाटा न सिर्फ आपकी प्राइवेसी पर सेंध लगा सकता है बल्कि कई बार बैंक संबंधित डाटा भी लीक हो सकता है।
डाटा बेचने को लेकर एंटीवायरस सॉफ्टवेयर निर्माता केस्परकी लैब्स ने अपने एक शोध में कहा था कि डार्क वेब में कंप्यूटर/फोन यूजर का डाटा बेचा जाता है। इन खतरों को देखते हुए जरूरी है कि हम यह जानें कि कैसे अपनी जानकारी को सुरक्षित रखा जाए।

इसलिए जरूरी है फोन को क्लीन करना
स्मार्टफोन अब कॉन्टेक्ट और फोटो तक सीमित नहीं है। बल्कि कई एप तो आपके घर का पता और बैंक कार्ड की जानकारी तक सेव कर लेते हैं। यहां तक कि फोन में कई जरूरी दस्तावेज जैसे पैन कार्ड, पासपोर्ट और लाइसेंस की फोटो होती है, जो गलत हाथ में पहुंचने के बाद काफी नुकसान पहुंचा सकती है।

फोन को करें फैक्टरी री-सेट
फोन को फैक्टरी री-सेट करने के लिए पहले फोन की सेटिंग में जाएं, इसके बाद री-सेट वाले विकल्प पर क्लिक करें। इसमें दिए गए फैक्टरी री-सेट के विकल्प पर क्लिक कर दें। साइबर सिक्योरिटी रिसर्च फर्म केसपरकी लैब ने अपनी रिसर्च में दावा किया था कि डार्क वेब पर लोगों का डिजिटल डाटा 3500 रुपए से भी कम में बेचा जा सकता है।

लैपटॉप से भी डिलीट करें अपना डाटा
पुराना लैपटॉप बेचने से पहले उसका पूरा डाटा डिलीट करने भर से आप अपने डाटा की सुरक्षा नहीं कर सकते, क्योंकि उस डाटा को रिकवरी सॉफ्टवेयर से दोबारा प्राप्त किया जा सकता है। इसके लिए कुछ सॉफ्टवेयर इंटरनेट पर मौजूद हैं, आप उनका उपयोग कर सकते है।

लैपटॉप से इस तरह डिलीट करें अपना डाटा
* पहले http://www.fileshredder.org/ पर जाकर मुफ्त डाउनलोड कर लीजिये।
* सॉफ्टवेयर इंस्टॉल होने के बाद एक छोटी विंडो खुलेगी।
* इसमें एड फाइल्स, एड फोल्डर और शेर्ड फ्री disk स्पेस जैसे तीन विकल्प मिलेंगे।
* लैपटॉप में मौजूद पूरा डाटा डिलीट करने के लिए तीसरे विकल्प ‘शेर्ड फ्री disk स्पेस’ चुनना होगा।
* इससे hard disk और अन्य लोकेशन पर सेव डाटा हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा।
* ध्यान रखें कि इस प्रक्रिया में थोड़ा सा समय लगता है।

Hindi News / Raipur / अपना स्मार्टफोन हो या फिर लैपटॉप बेचने से पहले इन जरूरी बातों का रखें ख्याल? नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.