इसलिए जरूरी है फोन को क्लीन करना
स्मार्टफोन अब कॉन्टेक्ट और फोटो तक सीमित नहीं है। बल्कि कई एप तो आपके घर का पता और बैंक कार्ड की जानकारी तक सेव कर लेते हैं। यहां तक कि फोन में कई जरूरी दस्तावेज जैसे पैन कार्ड, पासपोर्ट और लाइसेंस की फोटो होती है, जो गलत हाथ में पहुंचने के बाद काफी नुकसान पहुंचा सकती है।
फोन को करें फैक्टरी री-सेट
फोन को फैक्टरी री-सेट करने के लिए पहले फोन की सेटिंग में जाएं, इसके बाद री-सेट वाले विकल्प पर क्लिक करें। इसमें दिए गए फैक्टरी री-सेट के विकल्प पर क्लिक कर दें। साइबर सिक्योरिटी रिसर्च फर्म केसपरकी लैब ने अपनी रिसर्च में दावा किया था कि डार्क वेब पर लोगों का डिजिटल डाटा 3500 रुपए से भी कम में बेचा जा सकता है।
लैपटॉप से भी डिलीट करें अपना डाटा
पुराना लैपटॉप बेचने से पहले उसका पूरा डाटा डिलीट करने भर से आप अपने डाटा की सुरक्षा नहीं कर सकते, क्योंकि उस डाटा को रिकवरी सॉफ्टवेयर से दोबारा प्राप्त किया जा सकता है। इसके लिए कुछ सॉफ्टवेयर इंटरनेट पर मौजूद हैं, आप उनका उपयोग कर सकते है।
लैपटॉप से इस तरह डिलीट करें अपना डाटा
* पहले http://www.fileshredder.org/ पर जाकर मुफ्त डाउनलोड कर लीजिये।
* सॉफ्टवेयर इंस्टॉल होने के बाद एक छोटी विंडो खुलेगी।
* इसमें एड फाइल्स, एड फोल्डर और शेर्ड फ्री disk स्पेस जैसे तीन विकल्प मिलेंगे।
* लैपटॉप में मौजूद पूरा डाटा डिलीट करने के लिए तीसरे विकल्प ‘शेर्ड फ्री disk स्पेस’ चुनना होगा।
* इससे hard disk और अन्य लोकेशन पर सेव डाटा हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा।
* ध्यान रखें कि इस प्रक्रिया में थोड़ा सा समय लगता है।