यह भी पढ़ें
अवैध प्लॉटिंग के साइड इफेक्ट, भूमाफिया ने रास्ते के साथ ही सरकारी जमीन भी बेची
अखबार में खाद्य पदार्थ देने वालों पर होगी कार्रवाई
खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने खाद्य पदार्थों की पैकेजिंग के लिए अखबार का इस्तेमाल नहीं करने को कहा है। (chhattisgarh news) विक्रेता भोजन पैक करने के लिए और आमजन घर पर भी गहरे तले हुए भोजन से अतिरिक्त तेल निकालने के लिए अखबारी कागज का उपयोग करते हैं। (cg raipur news) सेहत की दृष्टि से यह बहुत हानिकारक है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने लोगों और खाद्य कारोबारियों से अपील की है कि खाने के स्टॉल से खाने-पीने की चीजें लेने-देने के लिए छपाई के लिए उपयोग किए जाने वाले अखबारी कागज का उपयोग न करें।
यह भी पढ़ें
काजू बना बस्तर का ब्रांड, नक्सलगढ़ की बदल रही पहचान, ग्रामीणों की चमक रही किस्मत
यहां करें शिकायत यदि कोई खाद्य कारोबारी मिठाई के डिब्बों में प्लास्टिक का उपयोग कर रहा है या अखबार में खाद्य पदार्थ देते हैं तो कार्यालय नियंत्रक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन ब्लॉक-1, चतुर्थ तल, इंद्रावती भवन, अटल नगर नवा रायपुर के टेलीफोन नम्बर 0771-2235226, फैक्स नम्बर 2511988 और ई-मेल आईडी controllerraipur@gmail. com पर सूचित करें। यह भी पढ़ें