Alert! मौसम विभाग ने की बड़ी भविष्यवाणी, अगले 48 घंटों में इन इलाकों में होगी भारी बारिश
पुरुषों की तुलना में महिलाओं की संख्या डायबिटीज की काफी अधिक है। 5 माह से डायबिटीज के 1506 पुरुष और 1540 महिलाएं व हाइपरटेंशन के 1246 पुरुष व 1305 महिलाएं विभिन्न शासकीय अस्पतालों में इलाज करा रही हैं। सामान्यत: 40 वर्ष से अधिक में होने वाला डायबिटिज अब कम आयु वर्ग के लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। अमीरों की बीमारी कही जाने वाली डायबिटीज आज हर वर्ग के लोगों में बढ़ती जा रही है। खान-पान में अनियमितता व दिनचर्या में बदलाव से लोग इससे अधिक प्रभावित हो रहे हैं। आंख, किडनी, गुर्दा होता है प्रभावित
विशेषज्ञों के अनुसार, लंबे सयम से डायबिटिक होने से आंख, किडनी व तंत्रिका तंत्र प्रभावित हो सकती है। इससे आंख की रेटिना काफी प्रभावित होती है और मरीज को देखने में समस्या होती है। वहीं, किडनी के फेल व तंत्रिका तंत्र प्रभावित होने में डायबिटिज प्रमुख कारण है। हाइपरटेंशन से दिल का दौरा, गुर्दे की विफलता, स्ट्रोक, लकवा, नेत्र विकार आदि होता है।
विशेषज्ञों के अनुसार, लंबे सयम से डायबिटिक होने से आंख, किडनी व तंत्रिका तंत्र प्रभावित हो सकती है। इससे आंख की रेटिना काफी प्रभावित होती है और मरीज को देखने में समस्या होती है। वहीं, किडनी के फेल व तंत्रिका तंत्र प्रभावित होने में डायबिटिज प्रमुख कारण है। हाइपरटेंशन से दिल का दौरा, गुर्दे की विफलता, स्ट्रोक, लकवा, नेत्र विकार आदि होता है।
CG Vyapam में 106 पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन
लक्षण दिखते ही तुरंत कराए जांचयदि किसी व्यक्ति को सिर के पीछे और गर्दन में दर्द, सांस लेने में तकलीफ, सिर चकराना, थकान और सुस्ती, रात में नींद न आने के साथ दिल की धड़कनों के बढ़ जाती है तो हाइपरटेंशन का रोगी हो सकता है। ऐसी ही अधिक प्यास, बार-बार पेशाब, जल्दी थकान, बात-बात पर चिड़चिड़ाहट, घबराहट आदि डायबिटीज होने के लक्षण हैं। ऐसे में व्यक्ति को तुरंत चिकित्सकों से सलाह लेनी चाहिए।
दशहरा – दीपावली छुट्टी में जाना है बाहर तो इन ट्रेनों में तुरंत करें रिजर्वेशन, कुछ ही सीटें है शेष
अनियमित रहन-सहन, खानपान व दिनचर्या से बड़ी संख्या में लोग डाइबिटीज के शिकार हो रहे हैं। यह हर आयु वर्ग के लोगों में देखने को मिल रहा है। नियमित रूप से व्यायाम करने, तनाव, धूम्रपान व शराब त्याग से हाइपरटेंशन से दूर रहा जा सकता है।डॉ. वी.एन. मिश्रा, एचओडी, मेडिसिन विभाग, आंबेडकर अस्पताल, रायपुर
Click & Read More Chhattisgarh News.