scriptमहंगे कपड़े और टीवी की शॉपिंग करते देख पुलिस को हुआ शक, पूछताछ की तो ये निकला | Suspected to buy expensive clothes, turned out to be a thief | Patrika News
रायपुर

महंगे कपड़े और टीवी की शॉपिंग करते देख पुलिस को हुआ शक, पूछताछ की तो ये निकला

रायपुर के डूमरतराई सब्जी दुकान से चुराए थे साढ़े तीन लाख रुपए, 1.30 लाख जब्त, आरोपी को भेजा जेल। चोरी करने के बाद चोर शॉपिंग करने लगा। महंगे कपड़े खरीदे और टीवी घर ले आया। दोस्तों को भी होटलों में पार्टी देने लगा। अचानक आए बदलाव को देखकर पुलिस को शक हुआ।

रायपुरJan 24, 2022 / 01:06 am

Dhal Singh

महंगे कपड़े और टीवी की शॉपिंग करते देख पुलिस को हुआ शक, पूछताछ की तो ये निकला

महंगे कपड़े और टीवी की शॉपिंग करते देख पुलिस को हुआ शक, पूछताछ की तो ये निकला

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के माना इलाके के एक सब्जी दुकान में चोरी करने के बाद चोर शॉपिंग करने लगा। महंगे कपड़े खरीदे और टीवी घर ले आया। दोस्तों को भी होटलों में पार्टी देने लगा। अचानक आए बदलाव को देखकर पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने चोरी को शक आधार पर पूछताछ की और चोरी का राज खुल गया। पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक डूमतराई स्थित राजेश सोनकर के सब्जी दुकान में 12-13 जनवरी की रात अज्ञात चोरों ने धावा बोला। शटर का ताला तोड़कर दुकान के भीतर घुसे और 3 लाख 50 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। इसकी शिकायत पर माना पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान घटना स्थल और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने निकाले। इसमें संजय नगर इलाके का पुराना चोर मोहम्मद अकबर नजर आया। इसके बाद पुलिस उसके बारे में पता करने लगी। इस दौरान पता चला कि अकबर कुछ दिनों से शॉपिंग ज्यादा करने लगा है। नए-नए कपड़ों के अलावा घर में महंगी टीवी खरीदकर लाया है। इसके बाद पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए पकड़ा। पूछताछ में उसने सब्जी दुकान में चोरी करना कबूल किया। पुलिस ने उसके पास से 1 लाख 30 हजार रुपए बरामद किया है। इसमें चोरी के पैसे से खरीदी गई टीवी भी शामिल है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी चोरी के कई मामलों में जेल जा चुका है।
गौरतलब है कि शहर में इस तरह का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई चोर इसी तर्ज पर पकड़े जा चुके हैं। दरअसल, चोरी करने के बाद चोर यह सोचता है कि उसकी इस हरकत की किसी पर कोई नजर नहीं है। जबकि शहर में लगे सीसीटीवी और मुखबिरी जरिए पुलिस के हाथ लग जाते हैं।

Hindi News / Raipur / महंगे कपड़े और टीवी की शॉपिंग करते देख पुलिस को हुआ शक, पूछताछ की तो ये निकला

ट्रेंडिंग वीडियो