
CG Special Train: छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में ग्रीष्मकालीन छुट्टियों को देखते हुए रेलवे ने बिलासपुर से काचेगुडा के मध्य एक सुपर फास्ट साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन की चलाएगी। यात्रियों की सुविधा के लिए यह 8 स्टेशनों के बीच लगाएगी। ट्रेन बिलासपुर से काचेगुडा के लिए गाड़ी संख्या 08263 के साथ 12,19,26 मई एवं 02 जून को सोमवार के दिन चलेगी।
इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी काचेगुडा से बिलासपुर के लिए गाड़ी संख्या 08264 के साथ 13, 20, 27 मई एवं 03 जून को मंगलवार के दिन चलेगी। इसमें 01 एसी-1, 02 एसी-1, 03 एसी- 2, 01 एसी कुर्सीयान, 09 स्लीपर, 02 एसएलआरडी एवं 06 जनरल कोच सहित 22 कोचों के साथ चलेगी।
प्रत्येक सोमवार को बिलासपुर से 10:05 बजे छूटेगी, जो अगले दिन मंगलवार को काचेगुडा 01.30 बजे पहुंचेगी। वहीं, प्रत्येक मंगलवार को काचेगुडा से 04.30 बजे रवाना होगी, जो बिलासपुर 21:35 बजे पहुंचेगी।
Updated on:
18 Apr 2025 08:47 am
Published on:
18 Apr 2025 08:46 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
