14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिलासपुर-काचेगुडा के बीच चलेगी सुपर फास्ट समर स्पेशल ट्रेन, जानें दिन और समय…

CG Special Train: रायपुर जिले में ग्रीष्मकालीन छुट्टियों को देखते हुए रेलवे ने बिलासपुर से काचेगुडा के मध्य एक सुपर फास्ट साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन की चलाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification
बिलासपुर-काचेगुडा के बीच चलेगी सुपर फास्ट समर स्पेशल ट्रेन, जानें दिन और समय...

CG Special Train: छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में ग्रीष्मकालीन छुट्टियों को देखते हुए रेलवे ने बिलासपुर से काचेगुडा के मध्य एक सुपर फास्ट साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन की चलाएगी। यात्रियों की सुविधा के लिए यह 8 स्टेशनों के बीच लगाएगी। ट्रेन बिलासपुर से काचेगुडा के लिए गाड़ी संख्या 08263 के साथ 12,19,26 मई एवं 02 जून को सोमवार के दिन चलेगी।

यह भी पढ़ें: CG Special Train: जगदलपुर-ठाकुरनगर स्पेशल ट्रेन बस्तर पहुंची, 70 से अधिक यात्रियों ने उठाया लाभ

CG Special Train: सुपर फास्ट समर स्पेशल ट्रेन

इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी काचेगुडा से बिलासपुर के लिए गाड़ी संख्या 08264 के साथ 13, 20, 27 मई एवं 03 जून को मंगलवार के दिन चलेगी। इसमें 01 एसी-1, 02 एसी-1, 03 एसी- 2, 01 एसी कुर्सीयान, 09 स्लीपर, 02 एसएलआरडी एवं 06 जनरल कोच सहित 22 कोचों के साथ चलेगी।

प्रत्येक सोमवार को बिलासपुर से 10:05 बजे छूटेगी, जो अगले दिन मंगलवार को काचेगुडा 01.30 बजे पहुंचेगी। वहीं, प्रत्येक मंगलवार को काचेगुडा से 04.30 बजे रवाना होगी, जो बिलासपुर 21:35 बजे पहुंचेगी।