रायपुर

Summer Special Train: रेलवे का बड़ा एलान, समर वेकेशन के चलेंगी 48 स्पेशल ट्रेनें, फटाफट बुक करें टिकट

रेलवे प्रशासन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर मई महीने में 48 स्पेशल ट्रेनें अनेक शहरों के बीच चलाकर कंफर्म टिकट की सुविधा यात्रियों को मुहैया कराने का ऐलान किया है।

रायपुरApr 30, 2024 / 10:01 am

Kanakdurga jha

Railway Update: अप्रैल, मई एवं जून महीने में स्कूलों की छुट्टियां शुरू हो जाती हैं। इसके साथ ही ट्रेनों में एक-एक कंफर्म टिकट के लिए मारामारी होती है। स्टेशनों एवं ट्रेनों में यात्रियों की बहुत ज्यादा भीड़-भाड़ होती है। ऐसे में मई और जून तक हर दिन चलने वाली पूरी तरह से रायपुर स्टेशन से होकर चलने वाली ट्रेनें पैक हो चुकी हैं। इसे देखते हुए रेलवे प्रशासन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर मई महीने में 48 स्पेशल ट्रेनें अनेक शहरों के बीच चलाकर कंफर्म टिकट की सुविधा यात्रियों को मुहैया कराने का ऐलान किया है।
यह भी पढ़ें

दरिंदगी! बच्चों को जान से मार डालने की धमकी देकर मां का किया बलात्कार, महिला ने पति को सुनाई आपबीती


रेल अफसरों के अनुसार यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा कंफर्म टिकट मिल सके, यह प्रयास किया जा रहा है। रायपुर, बिलासपुर होकर कई समर स्पेशल चलाई गई हैं। वहीं मई में इसकी संख्या और बढ़ने वाली है। ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाए गए हैं। इस बार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र राज्य के प्रमुख शहरों के लिए 58 स्पेशल ट्रेनों की सुविधा दी गई है। इसके साथ ही सम्बलपुर, पुरी, विशाखापट्टनम, सिकंदराबाद, हैदराबाद, पटना, हटिया, रक्सौल, छपरा, जबलपुर, मदुरै जैसे शहरों को जोड़ रही हैं। मई महीने के दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर देश के प्रमुख शहरों के लिए 48 स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना योजना बनाई गई है।


Train Update: दुर्ग-छपरा व दुर्ग-पटना समर स्पेशल

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के दुर्ग से छपरा एवं दुर्ग से पटना तक चलाई जा रही है, जिसका विस्तार गोंदिया स्टेशन तक किया गया है। इन ट्रेनों के विस्तार से न सिर्फ महाराष्ट्र राज्य के अंतर्गत प्रमुख शहर गोंदिया को उत्तर भारत के प्रमुख शहरों के लिए सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी, बल्कि छत्तीसगढ़ राज्य के दुर्ग, राजनांदगांव, डोंगरगढ़ के लोगाें को भी गोंदिया तक आने-जाने में सुविधा मिलेगी।
यह भी पढ़ें:


बिलासपुर से यशवंतपुर के लिए स्पेशल

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर से यशवंतपुर तक 30 अप्रैल से 9 फेरों के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलेगी। इस ट्रेन के शुरू होने से बिलासपुर, भाटापारा, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगाव, डोंगरगढ़ एवं गोंदिया के लोगों को दक्षिण भारत की ओर यात्रा के लिए एक अतिरिक्त ट्रेन की सुविधा मिलेगी।

Hindi News / Raipur / Summer Special Train: रेलवे का बड़ा एलान, समर वेकेशन के चलेंगी 48 स्पेशल ट्रेनें, फटाफट बुक करें टिकट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.