यह भी पढ़ें : यात्रियों के लिए अच्छी खबर.. नवरात्रि पर 10 रद्द ट्रेनें चलाएगा रेलवे किसी ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। मामला पुलिस तक पहुंचा, तो बाइक के नंबर के आधार पर बाइक मालिक अभिमन्यु छुरा तक को पकड़ा गया। स्टंटबाजी करने वाले 7 नाबालिगों और उनके परिजनों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। नाबालिगों को बाइक देने के आरोप में बाइक मालिक अभिमन्यु के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट में अलग-अलग धाराओं में कार्रवाई करते हुए 25 हजार रुपए का जुर्माना किया गया है।
यह भी पढ़ें : CG Election 2023 : चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ के 30 नेताओं को केंद्र ने दी विशेष सुरक्षा बाइक ही 10 हजार की होगी अभिमन्यु की सेकंडहैंड बाइक है। उसकी कीमत 10 से 15 हजार रुपए होगी, लेकिन अब ट्रैफिक नियम तोड़ने पर 25 हजार रुपए का जुर्माना देना होगा। बताया जाता है कि अभिमन्यु से मोहल्ले के एक नाबालिग ने काम से बाइक मांगी थी। फिर वह अपने साथियों के साथ उसमें बैठकर घूमने लगा था।
यह भी पढ़ें : शिक्षक ने छात्र को कदर पीटा की बच्चे के कान से खून निकला, परिजन आक्रोशित दो स्टंटबाज गिरफ्तार नवा रायपुर में बाइक चलाते हुए स्टंटबाजी करने वाले दो बाइक सवारों को मंदिरहसौद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक नवा रायपुर में बाइक सवार दो युवक तेज रफ्तार से चल रहे थे। इस दौरान स्टंटबाजी भी कर रहे थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने लगा। वीडियो के आधार पर मंदिरहसौद पुलिस ने बाइक सवार धनेश्वर चेलक और टिकेश्वर साहू को गिरफ्तार किया। उनकी बाइक जब्त कर लिया गया। उनके खिलाफ धारा 279 के तहत अपराध दर्ज किया गया।