80 हजार छात्रों को मिलेगा फायदाचार घंटे तक चली बैठक कमेटी की बैठक में मौजूद विभागीय सूत्रों के अनुसार दो विषयों में पूरक के नियम लागू करने के लिए बनी कमेटी की बैठक गुरुवार को चार घंटे तक चली। इस चार घंटे की बैठक में कमेटी में शामिल विश्वविद्यालय प्रबंधन के जिम्मेदारों ने इस नियम को लागू करने पर खामियां, कानूनी पेचीदगियों पर भी प्रकाश डाला।
उच्च शिक्षा मंत्री ने अभी नहीं दी सहमति उच्च शिक्षा विभाग की कमेटी ने प्रपोजल तैयार करके उच्च शिक्षा मंत्री के पास सहमति के लिए भेजा है। गुरुवार को भी उच्च शिक्षा मंत्री कार्यालय से प्रपोजल को सहमति नहीं मिली है। उच्च शिक्षा मंत्री की सहमति मिलने के बाद, सीएम कार्यालय में कमेटी द्वारा तैयार प्रपोजल भेजी गई है, ताकि सीएम की सहमति मिल सके।
उच्च शिक्षा विभाग दो विषयों में पूरक की पात्रता का नियम जारी करेगा, तो इसका सीधा फायदा प्रदेश के 80 हजार से ज्यादा छात्रों को मिलेगा। ये छात्र सप्लीमेंट्री परीक्षा में शामिल होकर अपना परिणाम सुधार सकेंगे और पास हो सकेंगे। इस नियम को विभाग छात्रों के फायदे का बता रहा है। लेकिन प्रदेश के शिक्षाविद इसे छात्रों का नुकसान बता रहे हैं। प्रदेश के शिक्षाविदों का कहना है, बीच सत्र में इस तरह का प्रयोग छात्रहित में नहीं है। इस नियम के लागू होने से छात्रों की शिक्षा का स्तर भी गिरेगा।