भूपेश सरकार कैसे प्रदेश की जनता को ठगते आ रही है इसका जीता-जागता उदाहरण देखिये !
पहले आत्मानंद स्कूलों के नाम पर झूठा प्रचार किया और आज उसी आत्मानंद स्कूल में शिक्षकों की कमी के कारण प्रदेश की बच्चियों को आंदोलन करने पर मजबूर कर दिया है। सिर्फ सभा में आके बड़े-बड़े दावे करने से क्या होगा Priyanka Gandhi Vadra जी, जब छत्तीसगढ़ की शिक्षा व्यवस्था को आपकी ही सरकार ने ध्वस्त कर दी है वेसे आपका नारा छत्तीसगढ़ में चरितार्थ हो रहा है लड़की हूँ लड़ सकती हूँ
अउ नई सहिबो, बदल के रहिबो…
पहले आत्मानंद स्कूलों के नाम पर झूठा प्रचार किया और आज उसी आत्मानंद स्कूल में शिक्षकों की कमी के कारण प्रदेश की बच्चियों को आंदोलन करने पर मजबूर कर दिया है। सिर्फ सभा में आके बड़े-बड़े दावे करने से क्या होगा Priyanka Gandhi Vadra जी, जब छत्तीसगढ़ की शिक्षा व्यवस्था को आपकी ही सरकार ने ध्वस्त कर दी है वेसे आपका नारा छत्तीसगढ़ में चरितार्थ हो रहा है लड़की हूँ लड़ सकती हूँ
अउ नई सहिबो, बदल के रहिबो…
यह भी पढ़ें : CM बघेल ने की बड़ी घोषणा.. पंचायत सचिवों को 11,600 से 20,400 तक मिलेगा वेतन, अब इतने दिनों तक मिलेगा अवकाश आत्मानंद स्कूल की व्यवस्थाओं को लेकर छात्रों ने आज चक्काजाम किया है। अब सोशल मीडिया में लोगों का गुस्सा दिख रहा है। छात्रों का कहना है कि, हमारे स्कूल में शिक्षक की कमी है। स्कूल में हजार बच्चे है पर शिक्षक की संख्या 20 भी नहीं है। स्कूल में जुलाई से शिक्षकों की व्यवस्था नहीं है। हिंदी की एक शिक्षक थी जिन्हें अब अधीक्षिका बना दिया गया, अब वो पढ़ाने भी नहीं आती। हम क्या करें? हमारे स्कूल में सिर्फ एक ही क्लास होता है। बाकी क्लास होता ही नहीं… हम क्यों आते है यहां पढ़ने? इसलिए हम धरने पर बैठे है।