Student Suicide News: बता दें कि मई के दूसरे सप्ताह 9 तारीख को 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी हुए। रिजल्ट देखकर किसी ने खुशी मनाई, तो किसी के घर में मातम छाया। बता दें कि अकेल रायपुर में अब तक 3 छात्रों ने दुख में अपनी जान दे दी। ताजा मामले में ग्राम सकरी निवासी 17 वर्षीया वसुंधरा ने रात में अपने कमरे में फांसी लगा जान दे दी। घर वालों को सुबह जानकारी हुई।
Girl Student Suicide: 12वीं में 80 की जगह आए 63%, किया सुसाइड
Raipur crime news: प्रारंभिक जानकारी के अनुसार छात्रा पढ़ाई लिखाई में होशियार थी। वहीं अब 12वीं के
परीक्षा परिणाम में 80 फीसदी से ज्यादा अंक आने की पूरी उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 63 प्रतिशत अंक हासिल की। बोर्ड परीक्षा में आये इस परिणाम से छात्रा बेहद परेशान रहा करती थी। पुलिस का अनुमान है कि छात्रा ने इसलिए खुदकुशी की होगी। फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।